Happy Birthday : फिल्मों में आने से पहले बैकग्राउंड डांसर थे शाहिद कपूर

Webdunia
गुरुवार, 25 फ़रवरी 2021 (11:34 IST)
शाहिद कपूर : बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर 25 फरवरी को अपना 40वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं। दिल्ली में जन्में शाहिद कपूर ने एक लंबे स्ट्रगल के बाद फिल्म इंडस्ट्री में अपनी एक अलग पहचान बनाई है। शाहिद कपूर ने फिल्म इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाने से पहले कई बड़ी फिल्मों में बतौर बैकग्राउंड डांसर परफॉर्म कर चुके हैं।
 
शाहिद कपूर, ऐश्वर्या राय की सुपरहिट फिल्म 'ताल' और करिश्मा कपूर की फिल्म 'दिल तो पागल है' में बैकग्राउंड डांसर नजर आए थे। अपने शुरुआती दौर में शाहिद कपूर पेप्सी के एड में शाहरुख खान, रानी मुखर्जी और काजोल के साथ भी नजर आ चुके हैं।
फिल्म 'इश्क विश्क' से बॉलीवुड में एंट्री मारने वाले शाहिद ने पहली बार में ही दर्शकों का दिल जीत लिया था। खास तौर पर एक्टर का रोमांटिक हीरो होने के तौर पर काफी क्रेज देखने को मिला। इस फिल्म के लिए शाहिद को बेस्ट मेल डेब्यू का फिल्म फेयर अवॉर्ड भी मिला था। 
 
इसके बाद 2006 में शाहदि कपूर की फिल्म 'विवाह' आई, जो बड़ी हिट साबित हुई। वहीं, 2007 में इम्तियाज अली की 'जब वी मेट' को शाहिद की अब तक कि यादगार फिल्मों में शुमार किया जाता है। 2009 में विशाल भारद्वाज की फिल्म 'कमीने' में अभिनय के लिए शाहिद को खूब वाहवाही मिली।
 
साल 2010 से 2012 शाहिद के करियर का बुरा समय माना जाता है। इस दौरान उन्होंने 'दिल बोले हड़िप्पा', 'चांस पे डांस', 'पाठशाला', 'बदमाश कंपनी', 'मिलेंगे मिलेंगे', 'मौसम' और 'तेरी मेरी कहानी' जैसी फिल्मों में काम किया, लेकिन इनमें से कोई भी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल नहीं रही।
 
साल 2013 में शाहिद की 'फटा पोस्टर निकला हीरो' और 'आर राजकुमार' फिल्में रिलीज की गई। प्रभुदेवा के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'आर राजकुमार' को बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त सफलता मिली। इस फिल्म में शाहिद ने अपने एक्शन सीन्स के जरिए दर्शकों का दिल जीत लिया।
इसके बाद शाहिद की 2014 में फिल्म 'हैदर' रिलीज हुई। विशाल भारद्वाज के निर्देशन में बनी इस फिल्म में अपनी दमदार एक्टिंग के लिए शाहिद कपूर सर्वश्रेष्ठ एक्टर के फिल्म फेयर पुरस्कार से सम्मानित किए गए। इसके अलावा फिल्म 'पद्मावत' और 'कबीर सिंह' में भी उनकी एक्टिंग को सराहा गया। 'कबीर सिंह' शाहिद की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी।
 
शाहिद कपूर वेटर्न एक्टर पंकज कपूर के बेटे हैं। वहीं वो लीजेंड एक्टर नसीरूद्दीन शाह के दूर के भतीजे भी लगते हैं। दरअसल, सुप्रिया पाठक उनकी स्टेप मदर हैं और नसीरूद्दीन शाह की पत्नी रत्ना पाठक उनकी मौसी लगती हैं। शाहिद ने फिल्मों में आने से पहले नसीरूद्दीन शाह से एक्टिंग की वर्कशॉप्स भी ली थीं।
 
शाहिद कपूर ने खुद से 10 साल छोटी मीरा राजपूच संग साल 2015 में शादी रचाई थी। दोनों की बॉन्डिंग देखने के बाद आप भी यही कहेंगे कि दोनों के बीच उम्र का ये फासला बस कहने भर का है। दोनों के दो प्यारे से बच्चे भी हैं, जिनका नाम मीशा कपूर और जैन कपूर है।
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

बॉलीवुड हलचल

भूल चूक माफ का मजेदार ट्रेलर रिलीज, हल्दी सेरेमनी पर अटकी राजकुमार राव की शादी

ग्राउंड जीरो के लिए इमरान हाशमी ने ली रियल BSF ट्रेनिंग, साझा किया एक्सपीरियंस

सनी देओल ने की सलमान खान की तारीफ, सालों पुराने खास रिश्ते पर की बात

कपिल शर्मा का ट्रांसफॉर्मेशन देख फैंस हुए शॉक्ड, एकदम दुबले पतले नजर आए कॉमेडियन

मिनरल वॉटर से धोए जा रहे थे बाल, अखिलेंद्र मिश्रा ने बताया लगान के सेट पर थी 5 स्टार वाली सुविधाएं

सभी देखें

जरूर पढ़ें

Loveyapa review: मोबाइल की अदला-बदली से मचा स्यापा

देवा मूवी रिव्यू: शाहिद कपूर और टेक्नीशियन्स की मेहनत पर स्क्रीनप्ले लिखने वालों ने पानी फेरा

Sky Force review: एयर फोर्स के जांबाज योद्धाओं की कहानी

आज़ाद मूवी रिव्यू: अमन-साशा की बिगड़ी शुरुआत, क्यों की अजय देवगन ने यह फिल्म

इमरजेंसी मूवी रिव्यू: कंगना रनौट की एक्टिंग ही फिल्म का एकमात्र मजबूत पक्ष

अगला लेख