Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

शाहरुख खान की बेटी सुहाना हुईं ग्रेजुएट, इस काम के लिए कॉलेज से मिला अवॉर्ड

हमें फॉलो करें शाहरुख खान की बेटी सुहाना हुईं ग्रेजुएट, इस काम के लिए कॉलेज से मिला अवॉर्ड
बॉलीवुड सुपरस्‍टार शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान अक्‍सर अपनी तस्‍वीरों के चलते सुर्खियों में बनी रहती हैं। उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर खुब वायल होती हैं। गौरी खान भी अक्सर अपनी बेटी सुहाना के साथ तस्वीरें शेयर करती हैं।


हाल ही में गौरी ने इस बात की जानकारी शेयर की है कि उनकी बेटी सुहाना अब ऑफि‍शयली ग्रेजुएट हो गई हैं। यहीं नहीं कॉलेज की तरफ से उन्हें सम्मानित भी किया गया है।
 
सुहाना ने लंदन के Ardingly College से अपना ग्रेजुएशन पूरा कर लिया है। इस खास मौके पर सुहाना के साथ उनके पापा शाहरुख खान भी मौजूद थे। सुहाना को ग्रेजुएशन पूरा होने के साथ-साथ कॉलेज में कल्चरल एक्टिविटीज में उनके योगदान के लिए सम्मानित भी किया गया। 
 
शाहरुख ने बेटी के साथ तस्‍वीर शेयर करते हुए लिखा, 'स्कूल में अंतिम दिन.. आगे की जिंदगी में नए रंग और अनुभव जुड़ेंगे।’ 
 
webdunia
वहीं शाहरुख ने गौरी और सुहाना के साथ फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'चार साल बीत गए। आर्डिंगली से ग्रेजुएट हो गई। अंतिम पिज्ज़ा, अंतिम ट्रेन का सफर...असल ज़िंदगी में पहला कदम...स्कूल खत्म हुआ है... सीखने की प्रक्रिया नहीं।'
 
सुहाना को एक्टिंग का शौक है और वो अपनी पढ़ाई पूरी कर के बॉलीवुड में कदम रखेंगी। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो पढ़ाई खत्म होने के बाद वो एक्टिंग में करियर बनाएंगी। हालांकि इसको लेकर अभी तक शाहरुख और गौरी खान की तरफ से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

भारत के स्ट्रीट फूड को लेकर यह है सोनम कपूर की राय