Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

भारत के बाद अब बांग्लादेश में धमाका करेगी पठान, 52 साल बाद रिलीज होगी कोई भारतीय फिल्म

हमें फॉलो करें भारत के बाद अब बांग्लादेश में धमाका करेगी पठान, 52 साल बाद रिलीज होगी कोई भारतीय फिल्म

WD Entertainment Desk

, शनिवार, 6 मई 2023 (11:22 IST)
  • बांग्लादेश में रिलीज होने वाली पहली फिल्म होगी पठान
  • भारतीय बॉक्स ऑफिस पर तोड़ चुकी है कई रिकॉर्ड
  • बांग्लादेश में है शाहरुख की जबरदस्त फैन फॉलोइंग
film pathaan in bangladesh : बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान ने फिल्म 'पठान' के जरिए बड़े पर्दे पर धमाकेदार कमबैक किया है। यह फिल्म इस साल 25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म 'पठान' ने कमाई के मामले में बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड तोड़ दिए थे। 'पठान' में शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण, जॉन अब्राहम और डिंपल कपाड़िया ने मुख्य भूमिका निभाई है। 
 
webdunia
वहीं अब 'पठान' भारत के पड़ोसी मुल्क बांग्लादेश में रिलीज होने जा रही है। खास बात ये है कि 1971 में बांग्लादेश के पाकिस्तान से अलग होने के 52 सालों बाद पहली बार कोई भारतीय फिल्म बांग्लादेश में रिलीज होने जा रही है। ये फिल्म बांग्लादेश में 12 मई को रिलीज होगी।  
 
इस बात की जानकारी फिल्म पठान के प्रोडक्शन हाउस यशराज फिल्म्स (वाईआरएफ) की ओर से दी गई है। बांग्लादेश में फिल्म पठान की रिलीज पर खुशी व्यक्त करते हुए वाईआरएफ के नेल्सन डिसूजा ने जानकारी दी है। उन्होंने कहा, हम अविश्वसनीय रूप से एक्साइटेड हैं कि दुनिया भर में शानदार कमाई करने वाली पठान को अब बांग्लादेश में दर्शकों का मनोरंजन करने का मौका मिलेगा।
 
उन्होंने कहा, पठान साल 1971 के बाद बांग्लादेश में रिलीज होने वाली पहली हिंदी फिल्म बन गई है। हमने पिछले कुछ सालों में देखा है कि बांग्लादेश में शाहरुख खान के जबरदस्त फैन फॉलोइंग है। यह फिल्म 12 मई को बांग्लादेश में रिलीज होगी। फिल्म बांग्लादेश में हमारे देश के कल्चर और सिनेमा को भी रिप्रेजेंट करेगी।
Edited By : Ankit Piplodiya

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

'द केरल स्टोरी' को बॉक्स ऑफिस पर मिली शानदार शुरुआत, पहले दिन किया 'द कश्मीर फाइल्स' से ज्यादा कलेक्शन