Webdunia - Bharat's app for daily news and videos

Install App

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

शमिता शेट्टी ने HOT PHOTO पोस्ट कर किया पुराना समय याद

हमें फॉलो करें webdunia
गुरुवार, 15 अप्रैल 2021 (18:44 IST)
Photo: Instagram

कोरोना के कारण सभी को घर बैठना पड़ रहा है। घर बैठे-बैठे लंबा समय हो गया है और अब वो पुराना समय याद आ रहा है जब कोविड-19 का किसी ने नाम भी नहीं सुना था। घूमना-फिरना, खाना-पीना, सैर-सपाटा याद आने लगा है। शमिता शेट्टी को भी 'नो कोरोना टाइम' याद आ रहा है। इसी को याद करते हुए उन्होंने एक फोटो पोस्ट की है और लिखा है कि वे वापस उस दौर में जाना चाहती है जब कोरोना नहीं हुआ करता था। 
 
फोटो में शमिता समुंदर किनारे हैं। खुले आसमान और पानी के बीच वे लेटी हुई हैं। ऑरेंज कलर की उन्होंने ड्रेस पहनी हुई है। चेहरे पर आनंद के भाव हैं। अब शमिता इस तरह के पुराने फोटो देख कर ही वो समय याद कर रही हैं। 
शिल्पा शेट्टी की बहन शमिता शेट्टी बॉलीवुड की उन अभिनेत्रियों में से हैं जो खूबसूरत होने के बावजूद बॉलीवुड में खास असर नहीं छोड़ पाई जबकि यशराज फिल्म्स जैसे बॉलीवुड के नामी और प्रत‍िष्ठित बैनर से उन्होंने अपना करियर शुरू किया था। 
 
शमिता हाल ही में 'ब्लैक विडो' नामक वेबसीरिज में नजर आई थीं। इस थ्रिलर सीरिज को पसंद किया गया। शमिता ने यह सीरिज कर दर्शाया कि वे डिजीटल प्लेटफॉर्म के लिए तैयार हैं। 
 
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

'लाल सिंह चड्ढा' की शूटिंग को लेकर आमिर खान बोले- हम कोरोना और करीना से निपट रहे थे