Hanuman Chalisa

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

45 साल के पुरुष को चाहने लगी 21 साल की लड़की? ‘Galat’ के पोस्टर ने मचा दी सनसनी

Advertiesment
हमें फॉलो करें Galat Web Series

WD Entertainment Desk

, गुरुवार, 17 जुलाई 2025 (14:25 IST)
टीवी के चर्चित अभिनेता शरद मल्होत्रा इस बार दर्शकों को चौंकाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। उनकी आने वाली वेब सीरीज़ ‘गलत’ में वह न सिर्फ अपने लुक से, बल्कि किरदार की गहराई से भी चर्चा में हैं। पहली बार शरद ने Salt-Pepper हेयरस्टाइल अपनाया है, जो उनके किरदार में परिपक्वता, ठहराव और खतरनाक आकर्षण का मिश्रण लेकर आता है।
 
  • उम्र, वफादारी या कुछ और?
रॉकेट रील्स और विक्रम भट्ट द्वारा प्रस्तुत इस सीरीज़ की कहानी एक ऐसे रिश्ते पर आधारित है, जिसे समाज ‘गलत’ मानता है। हाल ही में रिलीज़ हुए पोस्टर में शरद मल्होत्रा और साक्षी शर्मा के बीच एक तीव्र केमिस्ट्री नजर आती है। पोस्टर पर लिखा है:
“लड़की 21 की, पुरुष 45 का, उसके पिता का दोस्त, वह 21 साल की थी। वह 45 साल का था। वह उसके पिता का दोस्त था। वह उससे बहुत प्रभावित थी।
 
इस टैगलाइन ने इंटरनेट पर तूफान ला दिया है। लोग सवाल कर रहे हैं – क्या ‘गलत’ उम्र का फासला है? या दोस्ती से किया गया विश्वासघात? या फिर कोई ऐसा राज जो अभी सामने नहीं आया है?
 
  • शरद की एक्टिंग विरासत में नया अध्याय
शरद मल्होत्रा को हमने ‘बनूं मैं तेरी दुल्हन’, ‘नागिन’, ‘कसम तेरे प्यार की’ और ‘विद्रोही’ जैसे धारावाहिकों में भावनात्मक और जटिल किरदार निभाते हुए देखा है। मगर ‘Galat’ में वह एक ऐसे क्षेत्र में प्रवेश कर रहे हैं, जहां भावनाएं, वासना और नैतिक द्वंद्व एक साथ टकराते हैं।
 
  • क्या है सचमुच ‘गलत’?
सीरीज़ का नाम ही ‘Galat’ है, और यह दर्शकों के मन में पहले ही सवाल खड़े कर चुका है। इस रहस्यमयी रिश्ते की तह में क्या छिपा है? कौन किससे खेल रहा है, और क्यों?
 
इन सभी सवालों के जवाब सीरीज़ की रिलीज़ के साथ सामने आएंगे। तब तक शरद मल्होत्रा के इस नए अवतार को लेकर उत्सुकता और बढ़ती जा रही है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

'हैरी पॉटर' एक्ट्रेस एमा वॉटसन की ड्राइविंग पर 6 महीने का बैन, लाखों का जुर्माना भी लगा