शेमारू टीवी के कलाकार कुछ इस तरह मनाएंगे होली, दर्शकों को दिए खास संदेश

होली के त्यौहार को लेकर शेमारू उमंग और शेमारू टीवी के कलाकार उत्साहित हैं

WD Entertainment Desk
रविवार, 24 मार्च 2024 (17:09 IST)
Holi 2024: होली का त्यौहार अपने साथ ढेर सारी खुशियां लेकर आता है। ऐसे में, बाज़ार और दुकानें अलग-अलग रंगों से सज जाती हैं। इस त्यौहार को लेकर शेमारू उमंग और शेमारू टीवी के कलाकार भी बहुत उत्साहित हैं, जिस पर शैली प्रिया पांडे, अपर्णा दीक्षित और स्वाति शर्मा ने अपनी तैयारियों और अपनी बचपन की यादों को दर्शकों से साझा किया।
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Swati Sharma (@swatisharma_25)

स्वाति शर्मा
शेमारू उमंग के शो 'चाहेंगे तुम्हें इतना' की अभिनेत्री स्वाति शर्मा ने इस होली पर एक विशेष संदेश देते हुए कहा, मुझे होली खेलना बहुत पसंद है, खासकर इस दिन बनने वाले व्यंजन मेरे दिल के बहुत करीब हैं। बचपन में जब गुजिया और मालपुआ बनते थे, तो हमारी खुशी सांतवे आसमान पर हुआ करती थी। 
 
उन्होंने कहा, उस दिन हम अपनी मर्जी के मालिक हुआ करते थे। आज भी एक कलाकार होने के नाते अपने किरदार के लिए भले ही मैं डाइट पर हूं, लेकिन होली वाले दिन मेरा चीट डे होगा और मैं इन स्वादिष्ट मिठाइयों का आनंद जरूर लूंगी। फिलहाल मैं शेमारू उमंग के शो 'चाहेंगे तुम्हें इतना' की शूटिंग कर रही हूं और अपनी फिटनेस को बरकरार रखने के लिए संतुलित आहार बनाए रखने को लेकर प्रतिबद्ध हूं, लेकिन आज भी मेरे मन में इन मिठाइयों का आकर्षण बरकरार है और मैं इस होली को लेकर भी बहुत उत्साहित हूं।
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Shaily Priya Pandey (@shailypriya)

शैली प्रिया
शेमारू उमंग शो 'किस्मत की लकीरों से' की अभिनेत्री शैली प्रिया ने अपनी होली की तैयारियों के बारे में बात करते हुए कहा, होली यह त्यौहार मेरे दिल के सबसे करीब है, क्योंकि इस दौरान हमारा पूरा परिवार एक साथ इकट्ठा होकर बहुत खूबसूरत पल बिताता है। बचपन में हमने बेपरवाह होकर रंगों की बौछार की है, लेकिन अब जल संरक्षण और रासायनिक रंगों के हानिकारक प्रभावों को लेकर अधिक जागरूक हो गए हैं। 
 
उन्होंने कहा, किस्मत की लकीरों से शो की शूटिंग में व्यस्त होने के बावजूद, मैं अपने दोस्तों के साथ होली खेलने का समय जरूर निकालूँगी और मेरी सभी से यह गुजारिश है कि वे सुरक्षित रहकर इकोफ्रेंडली रंगों से होली खेलें, अपनी परंपराओं को अपनाएँ और पर्यावरण को प्राथमिकता दें। आप सभी को होली की शुभकामनाएं।
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

Aparna Dixit (@aparnadixit2061) द्वारा साझा की गई पोस्ट

अपर्णा दीक्षित
शेमारू टीवी के शो 'कर्माधिकारी शनिदेव' की अभिनेत्री अपर्णा दीक्षित ने अपने होली के महत्व को साझा करते हुए कहा, होली के रंगों में डूब जाना मुझे बहुत पसंद है। यह जीवंत रंग हमारे जीवन को आशीर्वाद और सकारात्मकता से भर देते हैं। रंगों का यह त्यौहार हमें अपने प्रियजनों के करीब लाता है और हमारे दिलों को खुशियों से भर देता है। 
 
उन्होंने कहा, इस साल मैं अपनी होली 'कर्माधिकारी शनिदेव' के सेट पर अपने कास्ट और क्रू के साथ खेलूंगी और सभी को शूटिंग के बाद रंग लगाऊंगी। यह त्यौहार अपनी ईर्ष्या, क्रोध और नाराजगी जैसी बुराइयों को खत्म करके अपनों को अपनाने का क्षण है, जहाँ आप हर अनजान व्यक्ति को बुरा न मानो होली कहकर रंग खेलकर अपनी तरफ से मानवता का एक पहला कदम उठाते हैं। तो आइए इस बार हम भी किसी की होली खास बनाएं।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

बॉलीवुड हलचल

क्या तारक मेहता का उल्टा चश्मा में होने जा रही नई दयाबेन की एंट्री, असित मोदी ने दिया जवाब

लुटा-पिटा है ये सिकंदर, मनोरंजन की जगह सिरदर्द | सिकंदर फिल्म समीक्षा

सलमान खान की सिकंदर ने रिलीज के साथ ही बनाया यह धांसू रिकॉर्ड!

कॉमेडी और रोमांस से भरी वेब सीरीज दुपहिया के दूसरे सीजन की हुई घोषणा

सलमान खान की सिकंदर के साथ सिनेमाघरों में रिलीज होगा पलक तिवारी की रोमियो एस3 का ट्रेलर

सभी देखें

जरूर पढ़ें

Loveyapa review: मोबाइल की अदला-बदली से मचा स्यापा

देवा मूवी रिव्यू: शाहिद कपूर और टेक्नीशियन्स की मेहनत पर स्क्रीनप्ले लिखने वालों ने पानी फेरा

Sky Force review: एयर फोर्स के जांबाज योद्धाओं की कहानी

आज़ाद मूवी रिव्यू: अमन-साशा की बिगड़ी शुरुआत, क्यों की अजय देवगन ने यह फिल्म

इमरजेंसी मूवी रिव्यू: कंगना रनौट की एक्टिंग ही फिल्म का एकमात्र मजबूत पक्ष

अगला लेख