94वें एकेडमी अवॉर्ड्स यानि ऑस्कर अवॉर्ड्स की तैयारियां शुरू हो गई हैं। ऑस्कर अवॉर्ड्स अगले साल 27 मार्च को आयोजित किए जाने हैं। इस बार ज्यूरी ने भारत से 14 फिल्में शॉर्ट लिस्ट की हैं। इन फिल्मों में से कोई एक फिल्म को भारत की तरफ़ से ऑफिशियली ऑस्कर्स में भेजी जाएगी।
15 सदस्यों की ये जूरी मिलकर उस फिल्म को चुनेंगे जो अगले साल यानी 94वें अकादमी अवॉर्ड्स में बेस्ट फॉरेन लैंग्वेज कैटेगरी के लिए दावेदारी पेश करेगी। इन 14 फिल्मों में विक्की कौशल की सरदार उधम और विद्या बालन की फिल्म शेरनी का नाम भी शामिल है।
हिन्दी के अलावा साउथ की भी कई फिल्मों को शॉर्टलिस्ट किया गया है। इनमें फिल्म नायटू और तमिल फिल्म मंडेला का नाम शामिल है।
पिछले साल जोस पेलिसरी के डायरेक्शन में बनी मलयालम फिल्म जल्लीकट्टू को ऑस्कर भेजा गया था। हालांकि, फिल्म ऑस्कर जूरी की फाइनल लिस्ट में जगह नहीं बना सकी थी।