Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

प्रेग्नेंट हथिनी को पटाखों से भरा अनानास खिलाकर लोगों ने ली जान, बॉलीवुड एक्ट्रेसेस का फूटा गुस्सा

Advertiesment
हमें फॉलो करें Pregnant Hathini
, बुधवार, 3 जून 2020 (11:29 IST)
Photo : Facebook
केरल में पशु क्रूरता का मामला सामने आया है। यहां एक प्रेग्नेट हथिनी को अनानास में वहीं के स्थानीय लोगों ने पटाखे रखकर खिला दिए। हथिनी के मूंह में यह अनानास फट गया, जिसकी वह से उसकी मौत हो गई। इस घटना पर बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर ने अपना गुस्सा जाहिर किया है।

webdunia
श्रद्धा कपूर ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'ऐसा कैसे हो सकता है? क्या इन लोगों के पास दिल नहीं हैं? मेरा दिल टूट कर बिखर गया है। अपराधियों को कठोर तरीके से दंडित करने की आवश्यकता है।'


webdunia
Photo : Facebook
वहीं सुनील शेट्टी की बेटी अथिया शेट्टी भी इस घटना से बेहद नाराज हैं। उन्होंने ट्वीट किया है, 'यह बहुत बर्बर है। किसी का भी ऐसा करने का दिल कैसे कर सकता है? बहुत घृणित, मुझे आशा है कि कार्रवाई की गई है।' 
 
खबरों के अनुसार ये घटना पिछले हफ्ते की है। खाने की तलाश में हथिनी मल्लापुरम जिले में शहर की ओर आ गई थी। यहां कुछ लोगों फलों के भीतर छिपाकर उसे पटाखे खिला दिए। हथिनी ने जैसे ही उसे खाने की कोशिश की, उसके मुंह के भीतर धमाका हो गया। वो बेतहाशा दर्द से कराहती हुई इधर-उधर भागने लगी। धमाके की वजह से मुंह के भीतर बहुत ज्यादा चोटें आई थीं। 
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सोनू सूद की पूजा करने लगा शख्स, एक्टर बोले- भाई ऐसा मत कर, वीडियो वायरल