'एक विलेन' को 6 साल हुए पूरे, श्रद्धा कपूर के किरदार 'आयशा' ने सिखाया जिंदगी का यह पाठ

Webdunia
शनिवार, 27 जून 2020 (18:51 IST)
श्रद्धा कपूर और सिद्धार्थ मल्होत्रा स्टारर फिल्म 'एक विलेन' को रिलीज हुए 6 साल पूरे हो गए है। श्रद्धा कपूर ने पर्दे पर विविध किरदारों के साथ फैंस मनोरंजन किया है, और इन सभी किरदारों ने दर्शकों के दिलों में एक विशेष जगह बना ली है। लेकिन, फिल्म एक विलेन से 'आयशा' का किरदार सबसे ज्यादा पसंद किया गया है।

 
इस विशेष अवसर पर हम श्रद्धा के किरदार आयशा से काफी कुछ सीख सकते हैं...

हर परिस्थिति में खुश रहना-
आयशा हमेशा हर चीज को सकारात्मक तरीके से देखती थी और एक सुस्त दिन को रंगीन बनाना वह बखूबी जानती थी। यह किरदार भीतर से मजबूत था और उसने अपनी चमक को कम नहीं होने दिया। उनकी मुस्कान पर हर कोई अपना दिल दे बैठा था।

खुल कर जीना-
आयशा ने हमें हमेशा पूर्ण रूप से जीवन जीने और वह सब कुछ करना सिखाया है जो हम हमेशा करना चाहते थे, ताजी हवा की सांस की तरह। उनका किरदार पूरी तरह से स्वतंत्र था और उन्होंने बताया कि यह हमें अपने दिन को जीना चाहिए और यही मायने रखता है।
 
सपनों की किताब अपने पास रखने वाली एक लड़की-
उसके पास सपनों की एक किताब थी जो सिर्फ उसकी नहीं थी बल्कि उस किताब में हमारी सूची भी शामिल थी। इसकी हाइलाइट वह थी जब उसने एक बुजुर्ग जोड़े की शादी करवा दी थी, जिसमें दिखाया गया है कि सच्चे साथी को खोजने के लिए उम्र मायने नहीं रखती है और यह प्यार ही है जो मायने रखता है।
 
एक अन्य, वह कैसे बारिश में एक मोर को डांस करते हुए देखना चाहती थी और साथ ही, एक समुद्र तट पर साफ नीले पानी के किनारे वह कुछ पल बिताना चाहती है और यह दृश्य निश्चित रूप से फिल्म से हमारी यादों को अधिक ताज़ा कर देता है।

निडर-
आयशा जानती थी कि अंतिम परिणाम के बारे में चिंतित हुए बिना निर्भय होकर अपनी सारी लड़ाई लड़नी है, जो कि एक अन्य सबक है जिस पर हमें ध्यान देना चाहिए। निर्भीक स्वभाव ने उन्हें ज़िन्दगी की लड़ाई को आसानी से लड़ने में मदद की है।
 
एडवेंचरस-
एक और बात आयशा बेहद रोमांचित थी, जिसमें दिखाया गया है कि हम किस तरह से लाइफ किंग साइज़ जीते हैं, अपना रास्ता खुद बनाते हैं और उसे तय करते हैं। वह मानती है कि अंत में, एडवेंचर से ही खूबसूरत यादें बनती है जिसने एक बार फिर हमारे चहरों को मुस्कान से भर दिया है।

हर किसी की मदद करना-
एक अन्य विशेषता जो हमें पसंद है वह यह है कि आयशा की सबसे पसंदीदा चीज दूसरों की मदद करना है चाहे वह किसी भी तरह से हो। आयशा की इस खूबी ने गुरु को एक गुंडे से एक सज्जन में बदल दिया क्योंकि उसने अपना दर्द साझा किया और उसे प्रेम व दयाभाव के साथ एक अंधेरी जगह से बाहर निकालना सुनिश्चित किया। गुरु को आयशा की मदद की जरूरत थी।
वास्तव में, आयशा वह है जिसने हमारे दिलों को जीता है और उपरोक्त सभी कारण इस बात के प्रमाण हैं कि श्रद्धा का यह किरदार हमारे दिलों के कितना करीब है। 'एक विलेन' श्रद्धा कपूर की एक क्लासिक मस्ट-वॉच फिल्म बन गई है, न केवल आयशा का किरदार बल्कि, फिल्म के गानों ने भी हमारे दिलों में घर कर लिया है।
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

बॉलीवुड हलचल

जल्द गुड न्यूज देंगे, कपिल शर्मा के शो में राघव चड्ढा ने बताई परिणीति चोपड़ा संग बेबी प्लानिंग

इम्तियाज अली लेकर आ रहे फिल्म साइड हीरोज, अभिषेक बनर्जी, अपारशक्ति खुराना और वरुण शर्मा आएंगे नजर

जिंदगी ना मिलेगी दोबारा से लेकर 3 इडियट्स तक, फ्रेंडशिप डे के मौके पर देखिए दोस्ती की सच्ची‍ मिशाल पेश करती हुई ये फिल्में

रुबीना दिलैक की बहन ज्य‍ोतिका की कार का हुआ एक्सीडेंट, यूट्यूब व्लॉग में बताई पूरी घटना

रजनीकांत की कुली का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज, विलेन के रोल में छाए नागार्जुन

सभी देखें

जरूर पढ़ें

सैयारा रिव्यू: गहरे जज्बात, रोमांस और संगीत की नई उड़ान

37 साल छोटी एक्ट्रेस संग बिग बॉस में एंट्री करके अनूप जलोटा ने मचा दिया था तहलका, अब बताया रिश्ते का सच

सैयारा देख थिएटर्स में ही क्रेजी हुए युवा, कोई छाती पीट चीख रहा तो कोई दहाड़े मारकर रो रहा

अहान पांडे-अनीत पड्डा की सैयारा देख करण जौहर की आंखों से निकले आंसू, बोले- पूरे देश को प्यार में डुबो दिया

क्या इस कोरियन मूवी की कॉपी है अहान पांडे-अनीत पड्डा की सैयारा? यूजर्स ने निकाला कनेक्शन

अगला लेख