Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

साउथ स्टार यश की फिल्म 'टॉक्सिक' में नजर आएंगी श्रुति हासन

हमें फॉलो करें साउथ स्टार यश की फिल्म 'टॉक्सिक' में नजर आएंगी श्रुति हासन

WD Entertainment Desk

, मंगलवार, 12 दिसंबर 2023 (16:08 IST)
Shruti Haasan in Toxic : साउथ फिल्मों के रॉकिंग स्टार यश को फिल्म 'केजीएफ' से दुनियाभर में जबरदस्त लोकप्रियता मिली है। हाल ही में यश की नई फिल्म 'टॉक्सिक - ए फेयरी टेल फॉर ग्रोन-अप्स' की घोषणा हुई है। इसके साथ ही फिल्म का जबरदस्त अनाउंसमेंट टीजर भी शेयर किया गया था। 
 
यह फिल्म गीतू मोहनदास के निर्देशन में बनाई जा रही है। इस फिल्म का प्रोडक्शन केवीएन प्रोडक्शंस कर रही है। वहीं अब मेसर्क ने इस फिल्म की एक्ट्रेस के नाम का खुलासा कर दिया है। इस फिल्म में यश के साथ श्रुति हासन नजर आने वाली हैं। 
 
webdunia
फिल्म के टीजर वीडियो के बैकग्राउंड में एक फीमेल साउंड सुनाई दे रहा था। इस आवाज ने फिल्मप्रेमियों का दिल जीत लिया। श्रुति हासन के फैंस उनकी आवाज को झट से पहचान गए और उनकी खूब तारीफ की। जिसके बाद एक्ट्रेस भी इस पर रिएक्ट करने से खुद को नहीं रोक पाईं। 
 
फिल्म का टाइटल, 'टॉक्सिक: ए फेयरी टेल फॉर ग्रोन-अप्स' ने दर्शकों के बीच चर्चा कर दी है। गीतू मोहनदास द्वारा निर्देशित और केवीएन प्रोडक्शंस और मॉन्स्टर माइंड क्रिएशंस द्वारा सह-निर्मित, 'टॉक्सिक: ए फेयरी टेल फॉर ग्रोन-अप्स' 10 अप्रैल 2025 को रिलीज होगी।
Edited By : Ankit Piplodiya 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

महेश भट्ट ने की 'शांतला' की तारीफ, बोले- गेम चेंजर साबित होगी फिल्म