ग्लैमर वर्ल्ड के अंधेरे पक्ष पिछले दिनों सामने आया जाब एक अभिनेत्री को वेश्यावृत्ति के रैकेट में पकड़ा गया। श्वेता बसु प्रसाद नामक इस एक्ट्रेस को दर्शकों ने 'मकड़ी' और 'इकबाल' में देखा है। इसके बाद वे टॉलीवुड फिल्मों में काम करने लगी। हैदराबाद के बंजारा हिल्स स्थित पार्क हयात होटल में पुलिस ने छापा मारा तो श्वेता भी पकड़ी गईं। वे दूसरी बार इस मामले में पकड़ी गई हैं। इसके पहले एक टीवी चैनल द्वारा किए गए स्टिंग ऑपरेशन में उनका नाम सामने आया था जब वे सेक्स के लिए नेता और बिजनेसमैन से पैसे मांग रही थी।