Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

सोनू निगम ने क्यों कहा, काश मैं पाकिस्तान में पैदा होता

हमें फॉलो करें सोनू निगम ने क्यों कहा, काश मैं पाकिस्तान में पैदा होता
बॉलीवुड के मशहूर सिंगर सोनू निगम अक्सर अपने विवादिन बयानों के कारण सुर्खियाँ में बने रहते हैं। कुछ समय पहले लाउडस्पीकर पर बैन की मांग को लेकर सोनू विवादों में आ गए थे। उनके खिलाफ फतवा तक जारी कर दिया गया था। अब एक बार फिर सोनू निगम ने विवादित बयान दिया है। 
 
बॉलीवुड में पाकिस्तानी सिंगर्स को मिलती लोकप्रियता को लेकर सोनू निगम ने सवाल खड़े किए हैं। सोनू के मुताबिक भारतीय प्रतिभाओं को मौके कम मिलते हैं। पर बाहर के लोगों को अधिक काम दिया जाता है। सोनू निगम एक समिट में बात कर रहे थे, जिस दौरान उन्होंने कहा, कभी-कभी मुझे लगता है कि अगर मैं पाकिस्‍तान से होता तो मुझे भारत से ज्‍यादा ऑफर मिलते।
 
पाकिस्‍तानी और भारतीय सिंगर्स को मिलने वाले ट्रीटमेंट में कैसा अंतर होता है, इसकी तुलना करते हुए सोनू ने कहा कि अब सिंगर्स को शोज करने के लिए म्‍यूजिक कंपनियों को पेमेंट करना पड़ता है। उन्‍होंने कहा कि अगर वह पैसे नहीं देंगे तो कंपनियां दूसरे सिंगर्स ने गाने को कहेंगी और उसे हाइलाइट करेंगी। लेकिन ये म्यूजिक कंपनी पाकिस्तानी सिंगर्स के साथ ऐसा नहीं करती। आतिफ असलम जो मेरे दोस्त हैं और राहत फतेह अली खान इनसे कंपनी किसी शोज के पैसे नहीं मांगती। 
 
सोनू इससे पहले अजान को लेकर विवादित ट्वीट करने को लेकर चर्चा में आए थे। । उनके खिलाफ फतवा तक जारी हो गया था। हालांकि सोनू ने बाद मे माफी मांगी थी। सोनू के अलावा सिंगर अभिजित भट्टाचार्य भी पाकिस्तानी सिंगर्स को लेकर सवाल उठाते रहे हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

शाहरुख खान की ज़ीरो से हटेगा यह विवादित सीन