Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

शराब के लिए लाइन में खड़ी लड़कियों पर रामगोपाल वर्मा ने किया कमेंट, सोना महापात्रा ने लगाई जमकर क्लास

Advertiesment
हमें फॉलो करें शराब के लिए लाइन में खड़ी लड़कियों पर रामगोपाल वर्मा ने किया कमेंट, सोना महापात्रा ने लगाई जमकर क्लास
, मंगलवार, 5 मई 2020 (15:06 IST)
फिल्ममेकर राम गोपाल वर्मा अकसर अपने विवादित बयानों के कारण चर्चा में बने रहते हैं। हाल ही में उन्होंने शराब की दुकान के बाहर की एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें लाइन में कुछ लड़कियां भी खड़ी हैं। इस फोटो पर रामगोपाल वर्मा ने ऐसा कमेंट किया है जिसके बाद सिंगर सोना महापात्रा ने उन्हें जमकर खरी-खोटी सुनाई।
 

तस्वीर शेयर करते हुए राम गोपाल वर्मा ने लिखा- ‘देखिए शराब की दुकान के बाहर लगी लाइन में कौन खड़ी हैं? यही लोग शराबी लोगों के खिलाफ जमकर आवाज उठाती हैं।’ रामू के इस बयान की वजह से उन्हें ट्रोल किया जा रहा है। अक्सर महिलाओं के लिए अपनी आवाज प्रबल करने वाली बॉलीवुड सिंगर सोना मोहपात्रा ने भी इस पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है।



सोना ने लिखा- ‘डियर मिस्टर RGV, अब वक्त आ गया है कि आप उन लोगों की लाइन में जाकर खड़े हो जाएं जिन्हें सही मायने में एजुकेशन की सबसे ज्यादा जरूरत है। ताकि आपको पता चले कि ये जो ट्वीट आपने किया है वो महिलाओं से भेदभाव जैसी चीज को तो बढ़ावा दे ही रहा है और समाज के नैतिक मापदंडों से भी सरोकार नहीं रख पा रहा। महिलाओं को भी पुरुषों की तरह शराब खरीदने और पीने का हक है। लेकिन किसी को भी नशे में हिंसक होने का हक नहीं है।’

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सलमान खान ने टाइगर सीरिज की तीसरी फिल्म की तैयारी की शुरू!