Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

सी-फूड खाने के बाद सोनू निगम की हुई ऐसी हालत, होना पड़ा आईसीयू में भर्ती

Advertiesment
हमें फॉलो करें सी-फूड खाने के बाद सोनू निगम की हुई ऐसी हालत, होना पड़ा आईसीयू में भर्ती
बॉलीवुड के फेमस सिंगर सोनू निगम इन दिनों काफी बीमार हैं। सोनू को एक एलर्जी हुई है, जिसके कारण उनकी पूरी आंख सूज गई है और उन्हें आईसीयू में भर्ती करना पड़ा है। 
 
webdunia
खबरों के मुताबिक हाल ही में सोनू ने एमटीवी अनप्लग्ड सीजन 8 की शूटिंग करने के तुरंत बाद बीकेसी के पास कुछ खाया। जिसके कारण उन्हें किसी तरह की गंभीर एलर्जी हो गई। उनके शरीर पर निशान होने लगे। इसके बाद सोनू को स्कीन पर एलर्जी होने का अहसास हुआ। इसके बाद उन्‍होंने दवाई ली लेकिन उसका कोई असर नहीं हुआ। मामले की गंभीरता को देखते हुए सोनू तुरंत नानावटी पहुंचे जहां अस्पताल के डॉक्टर ने उन्हें आईसीयू में एडमिट होने की सलाह दी।
 
webdunia
सोनू निगम ने इंस्‍टाग्राम पर दो तस्‍वीरें शेयर करते हुए अपने साथ हुई घटना का जिक्र भी किया और लिखा कि सी फूड खाने से मेरा हाल ये होगा.. ये कभी सोचा भी नहीं था। अगर मैं समय रहते हॉस्‍पिटल नहीं पहुंचता तो ये समस्या और भी बढ़ सकती थी।
 
फोटो में से एक में सोनू निगम आईसीयू में भर्ती हैं जबकि दूसरी फोटो में उनकी आंख पूरी तरह से सूजी नजर आ रही है। सोनू निगम की ऐसी हालत देखकर उनके फैन्स भी मायूस और परेशान नजर आए और जल्दी फिट और हेल्दी होने की प्रार्थना की। हालांकि अब सोनू निगम ठीक हैं और वो घर आ चुके हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

करण जौहर ने अपनी मां संग मनाया यश और रूही का दूसरा जन्मदिन, देखिए वीडियो