Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

गायक मीका सिंह के घर से रुपए और गहने चोरी

Advertiesment
हमें फॉलो करें Theft in singer Mika Singh's house
, मंगलवार, 31 जुलाई 2018 (15:30 IST)
मुंबई। बॉलीवुड गायक मीका सिंह ने यहां अपने घर से तीन लाख रुपए मूल्य के नकद एवं गहनों की चोरी होने की शिकायत दर्ज कराई है। इस शिकायत के आधार पर ओशिवारा पुलिस ने सिंह के सहयोगी एक पियानो कलाकार के विरुद्ध मामला दर्ज किया है।


वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक शैलेश पासालवाड़ ने बताया कि सिंह के प्रबंधक ने रविवार को पुलिस से शिकायत की कि पश्चिमी उपनगर ओशिवारा में गायक के घर से एक लाख रुपए नकद और दो लाख रुपए मूल्य के 75 ग्राम स्वर्णाभूषण की चोरी हो गई। इस शिकायत के आधार पर ओशिवारा पुलिस ने सिंह के सहयोगी एक पियानो कलाकार के विरुद्ध मामला दर्ज किया है।

यह पियानो कलाकार सालों से सिंह के साथ काम कर रहा है। एक अन्य अधिकारी ने बताया कि पुलिस सिंह की बिल्डिंग के सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है जिसमें संबंधित पियानो कलाकार चोरी के वक्त परिसर में घुसते और निकलते हुए नजर आ रहा है। संदिग्ध की तलाश की जा रही है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

तीन साल का रिकॉर्ड टूटा, ढाई लाख श्रद्धालुओं ने किए शिवलिंग के दर्शन