नेशनल शूटर की मदद के लिए आगे आए सोनू सूद, जर्मनी से मंगवाकर देंगे राइफल

Webdunia
गुरुवार, 11 मार्च 2021 (16:14 IST)
बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद लॉकडाउन के वक्त से ही लोगों की दिल खोलकर मदद कर रहे है। सोनू सूद ने लोगों की मदद का जो सिलसिला शुरू किया, वह अभी भी जारी है। सोनू अब धनबाद की नेशनल शूटर की मदद के लिए आगे आए हैं।

 
सोनू झारखंड के धनबाद की नेशनल शूटर कोनिका लायक को जर्मनी से मंगवाकर उपहार में एक राइफल देने वाले हैं। कोनिका एक राज्य स्तरीय शूटिंग चैपिंयन हैं, जो राइफल के अभाव में आगामी 'ईस्ट जोन शूटिंग चैंपियनशिप' के लिए अभ्यास नहीं कर पा रही थीं।
 
ईस्ट जोन शूटिंग चैंपियनशिप' में कोनिका अपने राज्य का प्रतिनिधत्व करने वाली हैं। पिछले साल इन्होंने 11वीं 'झारखंड स्टेट राइफल शूटिंग चैंपियनशिप' जीती थी। हालांकि, उन्हें अपने खेल का अभ्यास करने के लिए राइफल उधार लेनी पड़ी थी। इसके बावजूद उन्होंने 50 मीटर राइफल श्रेणी में स्वर्ण पदक और 50 मीटर राइफल प्रोन फाइनल में रजत पदक जीता।
 
कोनिका उधार में ली हुई राइफल से प्रतिदिन अभ्यास करने में असमर्थ थीं। इसलिए उन्होंने सोशल मीडिया पर मदद मांगी थी। धनबाद की शूटर कोनिका ने सोनू से अपनी समस्या बताते हुए ट्विटर पर मदद मांगी थी। उन्होंने अपनी कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए ट्विटर पर लिखा था, '11वीं झारखंड स्‍टेट राइफल शूटिंग चैंपियनशिप 2020' में मैंने एक गोल्‍ड और एक सिल्‍वर जीता है। मगर झारखंड सरकार से अभी तक कोई मदद नहीं मिली है। प्‍लीज एक राइफल की मदद कर दें।'
 
अपने इस ट्वीट में उन्होंने सोनू और झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को टैग किया था। कोनिका के ट्वीट का जवाब देते हुए सोनू ने ट्विटर पर लिखा, 'मैं आपको राइफल दूंगा। आप देश को मेडल दे देना। राइफल आप तक पहुंच जाएगी।'
 
कोनिका ने बताया था कि उन्हें एक लाख 66 हजार रुपए की मदद मिली, लेकिन बाकी पैसे का इंतजाम नहीं हो पाया है। अब सोनू खुद उस कंपनी से संपर्क कर रहे हैं, जहां से कोनिका को राइफल मंगवानी थी। कोनिका की राइफल जर्मनी से आएगी, जिसमें 75 दिनों का समय लगेगा। 
 
सोनू सूद ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा, मुझे खुशी है कि कोनिका के सपनों को पूरा करने में किसी ने मदद की। जब सोशल मीडिया पर कुछ लोग उसकी मदद करने के लिए संपर्क किए, तो मैंने तुरंत राइफल की व्यवस्था करने के लिए अपनी टीम से संपर्क किया। हमारे देश में किसी भी प्रतिभा को गंवाना नहीं चाहिए।
 
इससे पहले सोनू ऑनलाइन क्लास के लिए बच्चों को स्मार्टफोन और बेरोजगारों के लिए ई-रिक्शा का वितरण कर चुके हैं। सोनू सूद जल्द ही अक्षय कुमार की फिल्म 'पृथ्वीराज' में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म मे सोनू को दरबारी कवि की भूमिका में देखा जाएगा।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

बॉलीवुड हलचल

दुआ लिपा ने कॉन्सर्ट में बजा शाहरुख का वो लड़की जो सबसे अलग है गाना, अभिजीत भट्टाचार्जी हो गए नाराज!

Bigg Boss 18 : सलमान खान ने किया वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट यामिनी मल्होत्रा का सपोर्ट

अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए चंकी पांडे को मिले थे पैसे, एक्टर ने बताया रोचक वाक्या

बंदिश बैंडिट्स सीजन 2 का ट्रेलर हुआ रिलीज, दिखी विरासत, महत्वाकांक्षा और प्रेम की तकरार

नाना पाटेकर-उत्कर्ष शर्मा की फिल्म वनवास का ट्रेलर रिलीज, दिखी इज्जत और आत्म-स्वीकृति की भावनात्मक कहानी

सभी देखें

जरूर पढ़ें

भूल भुलैया 3 मूवी रिव्यू: हॉरर और कॉमेडी का तड़का, मनोरंजन से दूर भटका

सिंघम अगेन फिल्म समीक्षा: क्या अजय देवगन और रोहित शेट्टी की यह मूवी देखने लायक है?

विक्की विद्या का वो वाला वीडियो फिल्म समीक्षा: टाइटल जितनी नॉटी और फनी नहीं

जिगरा फिल्म समीक्षा: हजारों में एक वाली बहना

Devara part 1 review: जूनियर एनटीआर की फिल्म पर बाहुबली का प्रभाव

अगला लेख