मजदूरों के मसीहा बने सोनू सूद अब फिल्मों में नहीं बनेंगे विलेन

Webdunia
शनिवार, 19 दिसंबर 2020 (09:20 IST)
बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद कोरोनावायरस की वजह से लगे लॉकडाउन के बाद से ही मजदूरों और जरूरमंदों की हर तरह से मदद कर रहे हैं। उन्हें मजदूरों के मसीहा के नाम से भी पुकारा जाने लगा है। पर्दे पर अक्सर विलेन के रोल में नजर आने वाले सोनू सूद असल जिंदगी में हीरो बनकर सामने आए हैं।

 
अब अभिनेता ने अपनी फिल्मों के लिए भी बड़ा फैसला लिया है। कोरोना के मुश्किल वक्त में सोनू ने जरूरतमंद लोगों की हर तरह से मदद की है। ऐसे में उनके चाहने वालों ने उन्हें 'मसीहा' नाम दिया है। जिसका असर उनकी प्रोफेशनल जिंदगी पर भी काफी पड़ा है। दरअसल, सोनू कुछ समय से संतोष श्रीनिवास के निर्देशन में बन रही तेलुगू फिल्म 'Alludu Adhurs' को लेकर चर्चा में हैं। अब लोगों के बीच बनी सोनू की छवि को देखते हुए फिल्म में कई बदलाव किए गए हैं।

खबरों के अनुसार समाज में आज सोनू सूद की छवि के कारण मेकर्स ने खासतौर पर उनके लिए फिल्म में दो गानें भी जोड़े हैं। इसके अलावा पूरे प्रोजेक्ट में भी कई बदलाव किए गए हैं। कई सीन्स दोबारा लिखे और शूट किए जा रहे हैं। मेकर्स का कहना है कि सोनू की छवि का फिल्म में भी ध्यान रखना होगा, वरना दर्शक नाराज हो जाएंगे।
 
सोनू सूद का भी कहना है कि कुछ समय में उनकी जिंदगी में कई बदलाव आए हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें मिलने वाले किरदारों में भी बदलाव हुए। पिछले एक साल में मेरी जिंदगी में काफी कुछ बदल गया। जहां तक फिल्मों की बात है अब मैं विलेन का किरदार नहीं करुंगा। अब मैं सिर्फ सकारात्मक किरदार ही निभाऊंगा। अब मुझे हर साल कम से कम दो फिल्मों के लिए वक्त निकालना है।
 
सोनू ने कुछ समय पहले कहा था कि अब उन्हें अच्छे रोल मिल रहे हैं। उन्होंने कहा, मुझे जैसे किरदार मिल रहे हैं वह बहुत अलग हैं। मुझे रियल लाइफ हीरो के किरदार मिल रहे हैं। मैंने अपनी जिंदगी में जो भी किया उसे भी स्क्रिप्ट में उतारने की कोशिश की जा रही है, जो कि मेरे लिए अलग अनुभव है।
 
सोनू सूद के वर्क फ्रंट की बात करेंतो वे जल्द ही आदित्य चोपड़ा द्वारा निर्मित ऐतिहासिक एक्शन ड्रामा फिल्म 'पृथ्वीराज' में नजर आने वाले हैं। इसके अलावा उन्हें तमिल फिल्म 'Thamezharasan' में भी देखा जाएगा। वहीं, वह अपनी किताब 'I Am No Messiah' को लेकर भी चर्चा में बने हैं। जिसमें उन्होंने अपना लॉकडाउन का पूरा सफर लिखा है। 
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

बॉलीवुड हलचल

रवीना टंडन के साथ इंटीमेट सीन करते समय जब कांप रहा था उम्र में उनसे बहुत छोटा हीरो

Bigg Boss 19 में कुनिका सदानंद का खुलासा: 42 साल पुराना दर्द और मनोज बाजपेयी की यादें

महाकुंभ की वायरल गर्ल मोनालिसा अब करेंगी साउथ फिल्मों में डेब्यू, जानिए पूरी डिटेल

सबा आज़ाद बनीं ऋतिक रोशन के आलीशान जुहू अपार्टमेंट की किरायेदार, मासिक किराया सुनकर उड़ जाएंगे होश

सलमान खान ने जोरदार तरीके से किया गणपति बप्पा का स्वागत, कई सितारें आए नजर

सभी देखें

जरूर पढ़ें

War 2 रिव्यू: लचर स्क्रिप्ट और निर्देशन के कारण रितिक और एनटीआर हारे युद्ध, पढ़ें पूरी समीक्षा

कुली: द पावर हाउस रिव्यू– रजनीकांत का जलवा बरकरार, लेकिन कहानी में लगा ब्रेक

शोले के 50 साल पर जानिए 50 अनसुने किस्से: गब्बर के डर से लेकर जय-वीरू की दोस्ती तक

वॉर 2 हिट है या फ्लॉप? क्या कहता है बॉक्स ऑफिस? रितिक रोशन की फिल्म का क्या है हाल?

शोले की दीवानगी 50 साल बाद भी बरकरार, क्यों यह फिल्म आज भी है भारतीय सिनेमा की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर

अगला लेख