Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

तेलुगु समुदाय पर कमेंट करके फंसीं साउथ एक्ट्रेस कस्तूरी शंकर, पुलिस ने किया गिरफ्तार

Advertiesment
हमें फॉलो करें तेलुगु समुदाय पर कमेंट करके फंसीं साउथ एक्ट्रेस कस्तूरी शंकर, पुलिस ने किया गिरफ्तार

WD Entertainment Desk

, रविवार, 17 नवंबर 2024 (13:21 IST)
साउथ एक्ट्रेस कस्तूरी शंकर अपने एक बयान को लेकर विवादों में घिरी हुई हैं। दरअसल, कस्तूरी शंकर ने तमिलनाडु में आयोजित हुए एक सार्वजनिक कार्यक्रम में तेलुगु समुदाय पर आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी थी, जिसने लोग काफी नाराज थे। 
 
कस्तूरी शंकर के खिलाफ पुलिस में शिकायत तक दर्ज हो गई। बीजेपी के तमिलनाडु सह प्रभारी डॉ. पोंगुलेटी सुधाकर रेड्डी ने उनके बयान की आलोचना करते हुए माफी की मांग की थी। हालांकि शिकायत दर्ज होने के बाद से कस्तूरी शंकर गायब थीं। लेकिन, अब अभिनेत्री को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
 
कस्तूरी शंकर को तमिलनाडु पुलिस ने हैदराबाद में गिरफ्तार किया है। एक्ट्रेस को चेन्नई पुलिस ने साइबराबाद से तेलुगु लोगों के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। 14 नवंबर को मद्रास उच्च न्यायालय ने उन्हें अग्रिम जमानत देने से इनकार कर दिया था।
 
कस्तूरी शंकर साउथ इंडस्ट्री की जानी-मानी अभिनेत्री हैं। उन्होंने 1991 में तमिल फिल्म 'आथी भागवन' से अपना डेब्यू किया था। वह तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम फिल्मों में काम कर चुकी हैं। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

डेनमार्क की विक्टोरिया केजर थेलविग बनीं मिस यूनिवर्स 2024, भारत की रिया सिंघा टॉप 12 में नहीं बना पाई जगह