नितेश तिवारी की रामायण में रावण बनेंगे यश, बताया क्यों हुए यह रोल निभाने के लिए तैयार

WD Entertainment Desk
बुधवार, 23 अक्टूबर 2024 (12:46 IST)
निर्देशक नितेश तिवारी की फिल्म 'रामायण' बीते काफी समय से सुर्खियों में हैं। फिल्म की स्टारकास्ट को लेकर काफी बज बना हुआ है। बताया जा रहा है कि इस फिल्म में रणबीर कपूर भगवान राम के किरदार में नजर आने वाले हैं। वहीं फिल्म में साउथ सुपरस्टार यश रावण का किरदार निभाने की चर्चा है।
 
'रामायण' की शूटिंग शुरू हो चुकी है। कुछ समय पहले ऐसी रिपोर्ट्स आई थी कि यश ने नितेश तिवारी की रामायण में रावण का किरदार निभाने से मना कर दिया है। वहीं अब एक इंटरव्यू में यश ने रावण का किरदार निभाने पर अपनी चुप्पी तोड़ी है। यश ने बताया ‍िक वह 'रामायण' में यह किरदार निभाने के लिए क्यों तैयार हुए।
 
द हॉलीवुड रिपोर्टर इंडिया के साथ बात करते हुए यश ने कहा कि केजीएफ चैप्टर 2 के बाद वो अपनी अगली फिल्म 'टॉक्सिक' के लिए लॉस एंजेलिस में थे और हॉलीवुड के काम करने के तौर तरीके सीख रहे थे। वहीं पर वो टॉक्सिक के लिए वीएफएक्स के लिए विजुअल इफेक्ट्स कंपनी DNEG और प्राइम फोकस के मालिक नमित मल्होत्रा ​​मिले, जो रामायण पर भी काम कर रहे और फिल्म के को-प्रोड्यूसर भी है। 
 
यश ने बताया कि वे उनके जुनून और इस मामले पर उनकी सोच से प्रभावित हुए। इसके बाद नमित ने उनसे पूछा कि क्या वे रावण की भूमिका के लिए फिल्म का हिस्सा बनना चाहते हैं। यश ने कहा, उन्हें इस बात से कोई मतलब नहीं है कि फिल्म में किरदार विलेन है या हीरो लेकिन रोल दमदार होना चाहिए। 
 
यश ने कहा, अगर एक किरदार को किरदार की तरह ट्रीट किया जाएगा, तो मुझे ऐसी कोई हिचक नहीं है। अगर आज ऐसा नहीं होता तो इस फिल्म का बनना भी मुश्किल होता। क्योंकि इस तरह के बजट के साथ ऐसी फिल्म बनाने के लिए आपको ऐसे एक्टर्स की जरूरत होती है जो खुद से ऊपर उठकर, खुद के स्टारडम से ऊपर उठकर, प्रोजेक्ट के लिए काम करें और विजन को सबसे ऊपर रखें। 
 
यश ने बताया कि नमित के विजन के चलते ही वो पार्टनरशिप के लिए भी तैयार हो गए और रामायण को उनके साथ को-प्रोड्यूस भी कर रहे हैं। 
 
बता दें कि नितेश तिवारी के इस ड्रीम प्रोजेक्ट की शूटिंग मार्च 2024 में शुरू हो चुकी है। यह फिल्म तीन भागों में बनेंगी। फिल्म को नितेश तिवारी और नमित मल्होत्रा मिलकर प्रोड्यूस कर रहे हैं। 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

बॉलीवुड हलचल

एजाज खान के इंस्टाग्राम पर 5.6 मिलियन फॉलोअर्स, चुनाव में मिले सिर्फ 155 वोट, यूजर्स ने लिए मजे

पुष्पा 2 : द रूल के गाने किसिक का प्रोमो रिलीज, अल्लू अर्जुन-श्रीलीला की केमिस्ट्री ने मचाया धमाल

IFFI 2024 : रणदीप हुड्डा ने की वीर सावरकर की तारीफ, बोले- स्वतंत्रता के लिए हथियार उठाने के लिए प्रेरित किया

धमाल मचाने के लिए तैयार हैं राम चरण, इस दिन यूएस में होगा गेम चेंजर का प्री-रिलीज इवेंट

फिल्म डिस्पैच में पत्रकार की भूमिका में नजर आएंगे मनोज बाजपेयी, इस दिन रिलीज होगी फिल्म

सभी देखें

जरूर पढ़ें

भूल भुलैया 3 मूवी रिव्यू: हॉरर और कॉमेडी का तड़का, मनोरंजन से दूर भटका

सिंघम अगेन फिल्म समीक्षा: क्या अजय देवगन और रोहित शेट्टी की यह मूवी देखने लायक है?

विक्की विद्या का वो वाला वीडियो फिल्म समीक्षा: टाइटल जितनी नॉटी और फनी नहीं

जिगरा फिल्म समीक्षा: हजारों में एक वाली बहना

Devara part 1 review: जूनियर एनटीआर की फिल्म पर बाहुबली का प्रभाव

अगला लेख