Biodata Maker

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

स्टार प्लस ला रहा है नया शो दिल की बातें, अनुपमा बनीं बच्चों की दोस्त

Advertiesment
हमें फॉलो करें Star Plus Shows

WD Entertainment Desk

, बुधवार, 28 मई 2025 (12:42 IST)
स्टार प्लस ने हमेशा अपने दर्शकों को दिल छू लेने वाली और मनोरंजक कहानियां दी हैं। नए और असरदार कंटेंट के साथ लोगों का दिल जीतने वाला ये चैनल अब एक नई मिनी-सीरीज 'दिल की बातें' लेकर आने वाला है। इस बार आपकी फेवरेट अनुपमा यानी रूपाली गांगुली एक नए अवतार में नजर आएंगी। 
 
'दिल की बातें' में रूपाली गांगुली एक दिलचस्प टॉक शो होस्ट करेंगी, जिसमें उनके साथ कुछ प्यारे और चुलबुले बच्चे होंगे। इस खास शो में अनुपमा बच्चों की मेंटर और दोस्त बनकर उनसे खुलकर बातें करती दिखेंगी, जहां हंसी-मजाक, मासूमियत और ज़िंदगी के छोटे-छोटे पाठ मिलकर एक खूबसूरत सफर बनाएंगे।
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by StarPlus (@starplus)

'दिल की बातें' शो में अनुपमा की समझदारी और बच्चों की सच्ची, बेबाक दुनिया का खूबसूरत मेल देखने को मिलेगा। मस्ती भरी बातों, दिल छू लेने वाले पलों और हंसी से भरपूर हर एपिसोड में दर्शकों को हर उम्र के लिए कुछ ना कुछ खास देखने को मिलेगा।
 
webdunia
रूपाली गांगुली की अपनी खास मिठास और प्यारे-प्यारे बच्चों की टोली के साथ ये शो दर्शकों के चेहरों पर मुस्कान लाने वाला है। बचपन की यादों को ताज़ा करेगा और दिल को छू जाने वाले पल देगा। चाहे आप लंबे समय से अनुपमा के फैन हों या फिर परिवार के साथ देखने लायक कोई पॉज़िटिव शो ढूंढ़ रहे हों, तो ‘दिल की बातें’ आपके लिए ही है।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

रेड गाउन में दीपिका पादुकोण का गॉर्जियस अंदाज, गले में पहना खूबसूरत नेकलेस