Biodata Maker

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

पा. रंजीत की फिल्म के सेट पर दर्दनाक हादसा, स्टंट सीन करते वक्त स्टंटमैन की हुई मौत

Advertiesment
हमें फॉलो करें Pa Ranjit

WD Entertainment Desk

, सोमवार, 14 जुलाई 2025 (11:01 IST)
Photo Credit : X
साउथ इंडस्ट्री से एक दुखद खबर सामने आई है। एक दुखद हादसे में लोकप्रिय स्टंटमैन राजू का निधन हो गया है। यह हादसा पा. रंजीत और एक्टर आर्या की अपकमिंग फिल्म के सेट पर हुआ है। स्टंटमैन राजू का स्टंट करते वक्त कार पलटने से निधन हुआ। 
 
तमिल एक्टर विशाल ने राजू के निधन को कंफर्म किया है। राजू ने एक्टर विशाल संग कई प्रोजेक्ट में काम किया था। उन्होंने इस क्षति पर गहरा दुख व्यक्त किया। कई साउथ सेलेब्स स्टंटमैन राजू के निधन पर दुख जता रहे हैं।
 
विशाल ने एक्स पर लिखा, यह बात पचा पाना बहुत मुश्किल है कि स्टंट आर्टिस्ट राजू का आज जैमी आर्या और पा रंजीत की फिल्म के लिए कार पलटने का एक सीक्वेंस करते समय निधन हो गया। मैं राजू को इतने सालों से जानता हूं। उन्होंने मेरी फिल्मों में कई जोखिम भरे स्टंट बार-बार किए हैं। वह बहुत बहादुर इंसान थे। 
 
उन्होंने आगे लिखा, मेरी दिल की गहरी संवेदनाएं उनके परिवार के साथ है। भगवान उनकी आत्मा को शांति दें। ईश्वर उनके परिवार को इस दुख की घड़ी में और शक्ति प्रदान करे। ये सिर्फ एक ट्वीट नहीं, बल्कि उनके परिवार के भविष्य के लिए भी मैं हमेशा खड़ा रहूंगा। 
 
विशाल ने कहा, हम एक ही इंडस्ट्री से हैं और उन्होंने फिल्मों में जो योगदान दिया है, उसके लिए यह मेरा फर्ज भी बनता है। मेरी तरफ से पूरे दिल से उनके परिवार को पूरा समर्थन। ईश्वर उन्हें शांति दे। 
 
कैसे हुआ हादसा 
स्टंट आर्टिस्ट राजू पा. रंजीत की फिल्म 'वेट्टूवम' के स्टंट सीन के दौरान एसयूवी गाड़ी चला रहे थे, जो रैंप से गुजरी और फिर पलट गई। गाड़ी सीधे नीचे जमीन पर गिरी जिससे उसका आगे का हिस्सा जोर से टकराया। इससे राजू को गंभीर चोट लग गई। इस हादसे का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

ब्लैक शिमरी गाउन के साथ तमन्ना भाटिया ने पहनी टी-शर्ट, तस्वीरें शेयर कर कही यह बात