Box Office : कैसा रहा सुल्तान का तीसरा दिन...

Webdunia
सुल्तान के कलेक्शन कुछ लोगों को कम लग रहे हैं क्योंकि वे हैप्पी न्यू ईयर या फिर प्रेम रतन धन पायो से तुलना कर रहे हैं। इन दोनों फिल्मों ने पहले दिन ऐतिहासिक कलेक्शन अर्जित किए थे। तुलना करते समय लोग यह भूल जाते हैं कि दोनों ही फिल्म दिवाली पर प्रदर्शित हुई थी। तब पूरे देश में लगभग छुट्टी रहती है और लोग फिल्म देखने के लिए सिनेमाघरों में टूट पड़ते हैं। 

बॉली वुड की ताजा खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें 
 
सुल्तान जिस दिन रिलीज हुई उस दिन वर्किंग डे था। इसके बावजूद फिल्म ने 36.54 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। दूसरे दिन ईद की छुट्टी थी और कलेक्शन स्थिर रहे। दूसरे दिन फिल्म ने 37.20 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर कुल कलेक्शन 73.74 करोड़ तक पहुंचाए। 
 
सुल्तान के कलेक्शन में तीसरे दिन ड्रॉप आना स्वाभाविक है क्योंकि यह फिल्म बुधवार रिलीज हुई है। जबकि शुक्रवार को रिलीज होने वाली फिल्मों के कलेक्शन में बढ़ोतरी होती है। 'सुल्तान' के चौथे और पांचवे दिन के कलेक्शन जबरदस्त रहेंगे जबकि अन्य फिल्मों के कलेक्शन चौथे और पांचवे दिन कम होते हैं। यह बात तय है कि पांचवे दिन के बाद 'सुल्तान' के कलेक्शन डेढ़ सौ करोड़ रुपये के पार निकल जाएंगे। 
 
जहां तक तीसरे दिन के कलेक्शन का सवाल है तो बेहद मामूली ड्रॉप आया है। फिल्म ने तीसरे दिन 31.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। मात्र तीन दिनों में फिल्म ने सौ करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है। तीन दिन का कुल कलेक्शन होता है 105.34 करोड़ रुपये।  

सलमान के लिए 'सुल्तान' तीन दिन में सबसे ज्यादा कलेक्शन करने वाली फिल्म बन गई है। इस फिल्म ने तीन दिन में 105.34 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है जबकि बजरंगी भाईजान ने 102.60 करोड़ रुपये और प्रेम रतन धन पायो ने तीन दिन में 101.47 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। सुल्तान के साथ ही सलमान ने लगातार दसवीं ऐसी फिल्म दी है जिसने सौ करोड़ का आंकड़ा पार किया है। 
 
गौरतलब है कि 'बजरंगी भाईजान' के पहले दिन का कलेक्शन 'सुल्तान' से भी कम थे, इसके बावजूद फिल्म ने तीन सौ करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया। 

विदेश में भी सुल्तान का धमाका जारी है। तीसरे दिन फिल्म ने ऑस्ट्रेलिया में 2.14 करोड़ रु., न्यूजीलैंड में 84.73 लाख रु., यूके में 5.39 करोड़ रुपये, मलेशिया में 54.37 लाख रुपये, कनाडा में 1.69 करोड़ रु. और यूएसए में 6.12 रुपये का कलेक्शन किया। अन्य देशों में भी फिल्म का शानदार प्रदर्शन जारी है। 


 
Show comments

बॉलीवुड हलचल

महादेव की भक्ति में रंगा श्रेया घोषाल का नया भजन नमो शंकरा हुआ रिलीज

नरगिस फाखरी ने बॉयफ्रेंड टोनी बेग संग गुचपुच रचाई शादी, स्विट्जरलैंड में एंजॉय कर रहीं हनीमून!

Allahabadia Controversy: राखी सावंत की बढ़ीं मुश्किलें, महाराष्ट्र साइबर पुलिस ने भेजा समन

एक्शन थ्रिलर फिल्म में नजर आएंगे अली फजल, दिखेगा एकदम अलग अवतार!

उर्वशी रौटेला ने खरीदी लग्जरी कार रोल्स-रॉयस कलिनन ब्लैक बैज, इतनी है कीमत

सभी देखें

जरूर पढ़ें

Loveyapa review: मोबाइल की अदला-बदली से मचा स्यापा

देवा मूवी रिव्यू: शाहिद कपूर और टेक्नीशियन्स की मेहनत पर स्क्रीनप्ले लिखने वालों ने पानी फेरा

Sky Force review: एयर फोर्स के जांबाज योद्धाओं की कहानी

आज़ाद मूवी रिव्यू: अमन-साशा की बिगड़ी शुरुआत, क्यों की अजय देवगन ने यह फिल्म

इमरजेंसी मूवी रिव्यू: कंगना रनौट की एक्टिंग ही फिल्म का एकमात्र मजबूत पक्ष

अगला लेख