Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

सनी देओल पर प्रोड्यूसर ने लगाया धोखाधड़ी का आरोप, बोले- गदर 2 हिट होते ही...

हमें फॉलो करें सनी देओल पर प्रोड्यूसर ने लगाया धोखाधड़ी का आरोप, बोले- गदर 2 हिट होते ही...

WD Entertainment Desk

, गुरुवार, 30 मई 2024 (14:30 IST)
Sunny Deol accused of fraud: बॉलीवुड एक्टर सनी देओल ने फिल्म 'गदर 2' से धमाकेदार कमबैक किया है। इस फिल्म की सक्सेस के बाद सनी देओल के पास कई प्रोजेक्ट की लाइन लगी हुई है। लेकिन इसी बीच सनी देओल पर धोखाधड़ी का आरोप लगा है। एक प्रोड्यूसर ने एक्टर पर धोखाधड़ी, जबरन वसूली और जालसाजी के आरोप लगाए हैं। 
 
फिल्म प्रोड्यूसर सौरव गुप्ता ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में सनी देओल पर यह गंभीर आरोप लगाए हैं। सौरव गुप्ता का कहना है कि सनी देओल ने उनसे साल 2016 में एडवांस पेमेंट ली थी और फिल्म करने का वादा करके और भी पैसे लिए। लेकिन 'गदर 2' के हिट होने के बाद उन्होंने फिल्म करना बंद कर दिया।
 
सौरव गुप्ता ने एचटी सिटी से बात करते हुए कहा, सनी देओल ने साल 2016 में एक डील साइन की थी, जिसमें वह एक फिल्म में काम करने वाले थे जिसकी फीस 4 करोड़ उन्होंने मांगी थी। हमने उन्हें 1 करोड़ रुपए एडवांस में दिए। लेकिन फिल्म शुरू करने की जगह उन्होंने ने पोस्टर बॉयज (2017) की शूटिंग शुरू कर दी।
 
webdunia
सौरव गुप्ता ने कहा, वह मुझसे लगातार पैसे मांगते रहे और अब तक हमने उन्हें 2.55 करोड़ रुपए दे दिए हैं। उन्होंने मुझे दूसरे डायरेक्टर को पैसे देने के लिए भी कहा, फिल्मीस्तान का स्टूडियो बुक करने और एक्सीक्यूटिव प्रोड्यूसर के लिए भी कहा। 
 
सौरव गुप्ता ने यह भी आरोप लगाया कि सनी ने साल 2023 में उनकी कंपनी के साथ फर्जी समझौता किया था। उन्होंने कहा, जब हमने एग्रीमेंट पढ़ा, तो देखा कि उन्होंने तो पन्ना ही चेंज कर दिया बीच वाला, जहां पर फीस अमाउंट 4 करोड़ को बढ़ाकर 8 करोड़ कर दिया और प्रॉफिट को 2 करोड़ कर दिया।
 
बता दें ‍कि इससे पहले सनी देओल पर प्रोड्यूसर सुनील दर्शन भी गंभीर आरोप लगा चुके हैं। प्रोड्यूसर ने आरोप लगाया था कि सनी देओल ने एक फिल्म के लिए अपने मार्केट रेट से अधिक चार्ज किया और फिर बाद में अपनी जिम्मेदारियों को निभाने से मना कर दिया। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सिद्धार्थ शुक्ला संग संजीदा शेख की हुई थी आखिरी बार यह बातचीत, एक्ट्रेस बोलीं- एक सुलझे हुए इंसान लग रहे थे