Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

सनी देओल और करिश्मा कपूर को भारी पड़ा 20 साल पहले ट्रेन की इमरजेंसी चेन खींचना, कोर्ट ने तय किए आरोप

Advertiesment
हमें फॉलो करें सनी देओल और करिश्मा कपूर को भारी पड़ा 20 साल पहले ट्रेन की इमरजेंसी चेन खींचना, कोर्ट ने तय किए आरोप
, शुक्रवार, 20 सितम्बर 2019 (12:48 IST)
बॉलीवुड अभिनेता सनी देओल और एक्ट्रेस करिश्‍मा कपूर को सालों पहले किए एक अपराध के चलते अब मुसीबत का सामना करना पड़ सकता है। दोनों के खिलाफ रेलवे कोर्ट ने 20 साल पुराने मामले पर आरोप तय किए हैं। कोर्ट के अनुसार इन दोनों कलाकारों ने 20 साल पहले गैरकानूनी तरीके से ट्रेन की इमरजेंसी चेन खिंची थी, जिसकी वजह से ट्रेन 25 मिनट देरी से चली।


चेन-पुलिंग की यह कथित घटना 1997 में फिल्म बजरंग की शूटिंग के दौरान हुई थी। दोनों फिल्म की शूटिंग के लिए जयपुर में थे। सनी देओल और करिश्मा कपूर पर ट्रेन 2413-ए अपलिंक एक्सप्रेस की चैन बिना वजह खींचने का आरोप लगाया गया था। इस मामले में रेलवे कोर्ट ने इन दोनों के साथ ही टीनू वर्मा और सतीश शाह पर भी आरोप तय कर दिए हैं।
 
webdunia
खबर के अनुसार सनी देओल और करिश्मा कपूर के वकील एके जैन ने कहा है कि कोर्ट ने इन दिनों कलाकारों पर ट्रेन अपलिंक एक्सप्रेस की गैरकानून तरीके से इमरजेंसी चेन खिंचने का आरोप लगाया है। 
वकील ने कहा कि इन दोनों कलाकार के खिलाफ साल 2009 की शुरुआत में आरोप पढ़ा गया था, जिसके साल 2010 में कोर्ट में चुनौती दी गई थी। उस समय कोर्ट ने इन्हें आरोपमुक्त कर दिया था। इस 17 सितंबर को कोर्ट में इस मामले में सनी देओल और करिश्मा कपूर पर फिर से आरोप तय किए गए हैं। कोर्ट ने इस मामले की अगली सुनवाई 24 सितंबर तय की है। 
 
webdunia
बता दें नरेला के सीताराम मालकर नाम के स्टेशन मास्टर ने रेलवे पुलिस में सनी देओल,करिश्मा कपूर सहित स्टंटमैन टीनू वर्मा और सतीश शाह के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई थी।
 
रेलवे अधिनियम के तहत इन सभी पर रेलवे एक्ट की धारा 141 (अनावश्यक रूप से एक ट्रेन में संचार के साधनों के साथ हस्तक्षेप), धारा 145 (नशा करके उपद्रव), धारा 146 (रेलवे कर्मचारी के काम में बाधा डालना) और धारा 147 (अनधिकृत प्रवेश करना) के उल्लंघन का आरोप है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

साल 1964 में रिलीज हुई इस सुपरहिट फिल्म के रीमेक में नजर आएंगी ऐश्वर्या राय!