Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

सनी देओल की फिल्म को मिला 'ए' सर्टिफिकेट, रिलीज के लिए तैयार

हमें फॉलो करें सनी देओल की फिल्म को मिला 'ए' सर्टिफिकेट, रिलीज के लिए तैयार
सनी देओल अभिनीत फिल्म 'मोहल्ला अस्सी' लंबे समय से सेंसर के चंगुल में फंसी हुई थी। ऐसा लग रहा था कि यह फिल्म सिनेमाघरों का मुंह नहीं देख पाएगी, लेकिन निर्माताओं ने हिम्मत नहीं हारी। लंबी लड़ाई लड़ी। आखिरकार जीत हुई। फिल्म को सेंसर ने 'ए' सर्टिफिकेट दिया है और यह फिल्म अब रिलीज के लिए तैयार है। 
 
लगभग तीन साल पहले इस फिल्म का ट्रेलर लीक हुआ था। फिल्म के कुछ हिस्से भी लीक हुए थे। इसमें सभी लीड एक्टर गालियां बकते नजर आए थे। सेंसर ने फिल्म को सर्टिफिकेट देने से यह कह कर इनकार कर दिया था कि यह फिल्म लोगों की आस्था और भावनाओं को चोट पहुंचाती है। 
 
इसके बाद फिल्म के मेकर्स ने फिल्म सर्टिफिकेशन एप्पलेट ट्रिब्यूनल (एफसीएटी) से अपील की। उन्होंने दस कट्स के साथ फिल्म को फिर से सबमिट करने के लिए कहा। इन कट्स से मेकर्स खुश नजर नहीं आए। उनके अनुसार इससे फिल्म की आत्मा ही मर जाएगी। उन्होंने इसके खिलाफ दिल्ली हाई कोर्ट जाकर लड़ाई लड़ी। 

webdunia

 
मोहल्ला अस्सी काशी नाथ सिंह के उपन्यास काशिका अस्सी पर आधारित है। इसमें 1990 से 1998 के बीच का समय दिखाया गया है जिसमें रामजन्म भूमि आंदोलन और मंडल कमीशन लागू करने की बातें भी शामिल हैं। 
 
डॉ. चंद्रप्रकाश द्विवेदी द्वारा निर्देशित इस फिल्म में सनी देओल, साक्षी तंवर और रवि किशन मुख्य भूमिकाओं में हैं। फिल्म के निर्माताओं का कहना है कि वे रिलीज डेट के बारे में जल्दी ही बताएंगे। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सलमान खान को धमकी, सुरक्षा बढ़ाई