Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

सनी देओल ने जताई शाहरुख खान के साथ फिर से फिल्म करने की इच्छा, डर के समय हो गया था मतभेद

यश चोपड़ा की फिल्म ‘डर’ में सनी देओल और शाहरुख खान ने साथ में काम किया था। इस फिल्म की शूटिंग के दौरान दोनों में मतभेद हो गया था

Advertiesment
हमें फॉलो करें Sunny deol

WD Entertainment Desk

, मंगलवार, 8 अप्रैल 2025 (14:13 IST)
बॉलीवुड के मशहूर एक्शन स्टार सनी देओल (Sunny Deol) एक बार फिर बड़े पर्दे पर धमाल मचाने की तैयारी में जुटे हैं। उनकी आने वाली दो बड़ी फिल्में, 'लाहौर 1947' और 'जाट' , साल 2025 में सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली हैं। इन फिल्मों को लेकर सनी देओल के फैंस में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है।
 
लेकिन फिल्मों से इतर सनी देओल एक बार फिर सुर्खियों में हैं, और इस बार वजह है उनका शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) को लेकर दिया गया बयान। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान जब सनी देओल से पूछा गया कि क्या वो शाहरुख खान के साथ दोबारा काम करना चाहेंगे, तो इस सवाल का जवाब सनी देओल ने बड़े ही साफ दिल से दिया।
 
शाहरुख के साथ फिर काम करना चाहेंगे सनी देओल
अपनी फिल्म 'जाट' (Jaat) के प्रमोशन के दौरान सनी देओल ने पिंकविला को दिए इंटरव्यू में कहा कि वो शाहरुख खान के साथ फिर से काम करने को तैयार हैं। सनी देओल ने कहा, "ऐसे तो तय नहीं कर सकता कि किसके साथ फिल्म करूंगा, लेकिन मुझे लगता है कि शाहरुख के साथ एक और फिल्म कर सकते हैं। हमने पहले 'डर' (Darr) में साथ काम किया था। वो एक अलग दौर था। अब नया वक्त है, तो साथ में कुछ नया करना अच्छा लगेगा।"
 
सनी देओल का ये बयान सुनते ही सोशल मीडिया पर फैंस की एक्साइटमेंट दोगुनी हो गई है। लोग इस जोड़ी को एक बार फिर बड़े पर्दे पर देखने के लिए बेसब्र नजर आ रहे हैं।

webdunia
 
डर के समय हुआ था मनमुटाव 
यश चोपड़ा की फिल्म ‘डर’ में सनी देओल और शाहरुख खान ने साथ में काम किया था। इस फिल्म की शूटिंग के दौरान दोनों में मतभेद हो गया था, जिसके बाद फिर कभी ये दोनों कलाकार साथ नजर नहीं आए। 
 
'जाट' से फिर दिखेगा सनी देओल का एक्शन अवतार
सनी देओल की फिल्म 'जाट' 10 अप्रैल 2025 को रिलीज होने जा रही है। इस फिल्म में सनी देओल दमदार एक्शन अवतार में नजर आएंगे। फिल्म में उनके साथ रणदीप हुड्डा, राम्या कृष्णन, विनीत कुमार सिंह और सैयामी खेर जैसे कलाकार भी नजर आने वाले हैं।
 
वहीं, दूसरी ओर सनी देओल की 'लाहौर 1947' भी 2025 में ही रिलीज होगी। ऐसे में साल 2025 सनी देओल के फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं होने वाला।
 
अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या वाकई आने वाले समय में सनी देओल और शाहरुख खान एक साथ किसी फिल्म में नजर आते हैं या नहीं। अगर ऐसा होता है, तो बॉलीवुड के लिए ये किसी बिग सरप्राइज से कम नहीं होगा।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

जाट, धर्मेन्द्र, बॉबी और आज के दौर की एक्शन मूवी के बारे में सनी देओल