Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

करण देओल के लिए सनी देओल की स्पेशल प्लानिंग, जल्दी शुरू होगी फिल्म!

Advertiesment
हमें फॉलो करें करण देओल के लिए सनी देओल की स्पेशल प्लानिंग, जल्दी शुरू होगी फिल्म!
, गुरुवार, 20 फ़रवरी 2020 (11:46 IST)
सनी देओल के बेटे करण देओल की बॉलीवुड में लांचिंग बहुत खराब रही। पिछले साल रिलीज हुई उनकी पहली फिल्म 'पल पल दिल के पास' बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी। 
 
न फिल्म पसंद की गई और न करण। किसी भी नए कलाकार की पहली फिल्म यदि असफल हो जाए तो उसका आगे का सफर बहुत मुश्किल हो जाता है। 

webdunia

 
करण की पहली फिल्म बुरी पिटी। खुद सनी देओल निर्देशक थे, लेकिन उन्होंने भी अपना काम ठीक से नहीं किया। कहने वाले कहने लगे कि यदि सनी निर्देशक बनने की जिद छोड़ किसी दूसरे से फिल्म का निर्देशन कराते तो हो सकता था कि करण की शुरुआत बिगड़ती नहीं। 
 
बहरहाल, सनी और करण ने हिम्मत नहीं हारी है। एक बार फिर वे गिर कर उठ खड़े होने के लिए तैयार हैं। सूत्रों का कहना है कि सनी फिर से करण के लिए फिल्म बनाने वाले हैं। इसके लिए एक बेहतरीन स्टोरी की खोज की जा रही है जो दर्शकों के दिल को छू सके। 

webdunia

 
साथ ही इस बार निर्देशन की बागडोर कोई और संभालेगा। सनी इस फिल्म में ज्यादा क्रिएटिव दखल नहीं देंगे। वे सिर्फ यही देखेंगे कि करण को लेकर बनने वाली फिल्म में किसी तरह की कमी न हो। 
 
करण भी असफलता को भूलाना चाहते हैं। वे उस खानदान से हैं जिसने धर्मेन्द्र, सनी और बॉबी जैसे सितारे दिए हैं। उम्मीद की जानी चाहिए कि इस बार दर्शकों की कसौटी पर करण खरे उतरेंगे। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कमल हासन की फिल्म 'इंडियन 2' के सेट पर बड़ा हादसा, 3 लोगों की मौत