Biodata Maker

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

'सुपर डांसर चैप्टर 4' की विनर बनीं फ्लोरिना गोगोई, ट्रॉफी के साथ मिला इतना कैश प्राइज

Advertiesment
हमें फॉलो करें super dancer chapter 4 super dancer winner florina gogoi entertainment bollywood news in hindi
, रविवार, 10 अक्टूबर 2021 (10:43 IST)
टीवी के पॉपुलर डांस रियलिटी शो 'सुपर डांसर चैप्टर 4' को अपना विनर मिल चुका है। असम की फ्लोरिना गोगोई ने इस सीजन की ट्रॉफी अपने नाम की है। फ्लोरिना ने शो की शुरुआत से ही जजेस और दर्शकों का दिल जीता है।

 
शो में फ्लोरिना के साथ पृथ्वीराज, ईशा सिंह, नीरजा और संचित चनाना भी टॉप 5 में पहुंचे थे। फ्लोरिना को शो जीतने पर ट्रॉफी के साथ 15 लाख रुपए का कैश प्राइज मिला है। वहीं फ्लोरिना के सुपर गुरु तुषार शेट्टी को 5 लाख रुपए का इनाम मिला है। 
 
शो के रनरअप रहे 4 कंटेस्टेंट्स को इनाम के तौर पर एक-एक लाख रुपए मिले हैं। शो में सभी कंटेस्टेंट के साथ उनके कोरियोग्राफर्स ने भी काफी मेहनत की, जो पूरे सीजन में साफतौर पर देखी गई।
 
सुपर डांसर 4 जीतने के बाद फ्लोरिना ने कहा, मुझे नहीं पता कि क्या कहूं। मैं बहुत खुश और एक्साइटेड हूं। मुझे नहीं लगता कि मैं कभी यह दिन भूल पाउंगी। मैं सभी को बहुत बड़ा थैंक्यू कहना चाहती हूं, जिन्होंने मेरे लिए वोट्स किए और मुझे सपोर्ट किया। तुषार भईया को भी बहुत थैंक्यू मुझे ट्रेनिंग देने के लिए।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

एक औरत का पति खो गया : Special Joke