Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

बदल गया सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म किजी और मैनी का नाम, अब इस नाम से होगी रिलीज

सुशांत सिंह राजपूत और संजना सांघी स्टारर फिल्म किजी और मैनी का नाम बदलकर दिल बेचारा कर दिया गया है। फिल्म के नए नाम का ऐलान निर्माताओं ने फर्स्ट लुक शेयर करते हुए किया है

Advertiesment
हमें फॉलो करें बदल गया सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म किजी और मैनी का नाम, अब इस नाम से होगी रिलीज
बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की अपकमिंग फिल्म 'किजी और मैनी' काफी समय से सुर्खियों में हैं। अब इस फिल्म का नाम बदलने की खबरें आई है। इस फिल्म का नाम बदलकर 'दिल बेचारा' कर दिया गया है। 
 
webdunia
फिल्म के नए नाम का ऐलान निर्माताओं ने फर्स्ट लुक शेयर करते हुए किया है। इस फिल्म का नाम सिर्फ इसलिए बदला गया है क्योंकि कुछ दर्शकों को बड़े नामों से थोड़ी समस्या होती है। फिल्म में सुशांत के अपोज़िट संजना संघी नजर आएंगी। संजना सांघी इससे पहले 'फुकरे रिटर्न्स', 'हिंदी मीडियम' और 'रॉक स्टार' जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। उनकी उम्र महज 22 साल है और बतौर लीड एक्ट्रेस ये उनकी पहली फिल्म है।
 
webdunia
सुशांत और संजना की फिल्म 'दिल बेचारा' में सैफ अली खान भी एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। ये फिल्म मशहूर उपन्यास 'फॉल्ट इन आर स्टार्स' पर आधारित है। इस उपन्यास में एक कैंसर के पीड़ित की कहानी है, जिसे स्पोर्ट ग्रुप ज्वॉइन करना पड़ता है। जहां उसकी एक लड़की से मुलाकात होती है और उन्हें प्यार हो जाता है।
 
इस फिल्म की चर्चाएं काफी दिनों से थी। फिल्म की शूटिंग की शुरुआत के साथ ही सुशांत सिंह राजपूत पर संजना सांघी के साथ एक्स्ट्रा फ्रैंडली होने का आरोप लगा था। खबर थी कि सुशांत की हरकतों के चलते संजना ने ये फिल्म बीच में ही छोड़ दी और इसके बाद फिल्म की शूटिंग रोकनी पड़ी थी। मामला तब जाकर शांत हुआ जब संजना ने भी इन खबरों को बेबुनियाद बताया था।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

हमें पैदा क्यों किया था, अमिताभ ने भी पूछा था यह सवाल अपने पिता से, जवाब जानकर हैरान रह जाएंगे