सुशांत सिंह राजपूत के करीबी दोस्त और एक्टर-प्रोड्यूसर युवराज एस सिंह ने बॉलीवुड के ड्रग कल्चर को लेकर बड़ा खुलासा किया है। युवराज ने बताया कि बॉलीवुड के ज्यादातर बड़े एक्टर्स कोकीन के अडिक्ट हैं। उन्होंने दावा किया है कि फिल्म के सेट पर ज्यादातर लोग वीड यानि गांजा लेता है। वहीं, बॉलीवुड की पार्टियों में ज्यादातर कोकीन चलता है।
युवराज कहते हैं कि ‘ये सब तो कई सालों से चलता आ रहा है शायद 1970 से। उस वक्त चीजें थोड़ी अलग थीं। उस वक्त सोशल मीडिया का दौर नहीं था इसलिए चीजें इतनी बाहर नहीं आती थीं। लेकिन अब ऐसा नहीं है, अब ये सब एक्सपोज हो रहा है। इंडस्ट्री में ऐसे बहुत से लोग हैं जो कोकिन लेते हैं। कई एक्टर और फिल्म निर्माता हैं जो ड्रग्स के क्षेत्र में काम कर रहे हैं।’
इंडस्ट्री में प्रचलित ड्रग्स को लेकर युवराज कहते हैं कि ‘वीड तो वहां सिगरेट की तरह है। कैमरापर्सन से लेकर टेक्नीशियन तक, सभी सेट पर नॉर्मली वीड लेते हैं। बॉलीवुड की पार्टियों में ज्यादातर कोकिन चलता है, कोकिन यहां का मेन ड्रग है। इसके अलावा MDMA जिसे ecstasy कहा जाता है, एलएसडी जिसके एसिड कहा जाता है और केटामाइन। ये बहुत हार्ड ड्रग्स हैं, इनका असर लगभग 15 से 20 घंटे तक रहता है। कोकिन भी बहुत हार्ड ड्रग होता है। मैं तो कहूंगा कि इंडस्ट्री में 5 से 8 एक्टर्स तो ऐसे हैं जिनके लिए ड्रग्स छोड़ना बहुत जरूरी है, नहीं तो ये लोग मर जाएंगे।’
युवराज आगे बताते हैं कि ‘मुझे भी कई बार ड्रग्स ऑफर किया गया है। ये बहुत नॉर्मल बात है। ड्रग्स लीजिए और पार्टी करिए। बल्कि लोगों को काम इस तरह मिल रहा है। अगर आप सही हीरो, सही एक्ट्रेस और डायरेक्टर के साथ ड्रग्स लेते हैं तो आप उस लॉबी का हिस्सा बन जाते हैं आपके कनेक्शन बन जाते हैं, इसी मानसिकता पर बॉलीवुड काम करता है।’
यह पूछे जाने पर कि क्या वह ड्रग्स लेने वाले नामों का खुलासा कर सकते हैं, इस पर युवराज ने कहा कि ‘मैं उन लोगों को जानता हूं जो ड्रग्स लेते हैं, लेकिन मेरे पास अपनी बात साबित करने के लिए सबूत के तौर पर फोटो नहीं है, अगर मैंने उनका नाम लिया तो उल्टा वो मुझपर केस कर देंगे। मैं इन सब के बीच अपना नाम नहीं लाना चाहता। अगर मैंने ऐसा किया तो वो मेरे डिस्ट्रीब्यूटर से फिल्म रिलीज करने के लिए मना कर देंगे।’