Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

इस तरह शुरू हुई थी सुष्मिता सेन और रोहमन शॉल की लव स्टोरी, 15 साल छोटे बॉयफ्रेंड को लेकर एक्ट्रेस ने कही यह बात

Advertiesment
हमें फॉलो करें इस तरह शुरू हुई थी सुष्मिता सेन और रोहमन शॉल की लव स्टोरी, 15 साल छोटे बॉयफ्रेंड को लेकर एक्ट्रेस ने कही यह बात
, गुरुवार, 19 नवंबर 2020 (14:15 IST)
बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन अपना 45वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं। बीते दिनों ही उन्होंने एक वेब सीरीज से कम बैक किया है। सुष्मिता अपने से 15 साल छोटे बॉयफ्रेंड रोहमन शॉल को डेट कर रही हैं।

 
सुष्मिता और रोहमन की लव स्टोरी एक मैसेज से शुरू हुई थी। कुछ समय पहले सुष्मिता ने एक तस्वीर शेयर की थी, जिसके साथ लिखा था, मैंने अभी तक कोई चेहरा इसमें नहीं लगाया है, इसलिए यह फोटो मेरी सोच, प्यार, दोस्ती, इज्जत, रोमांस, कम्पैनियन और बकेटलिस्ट के लिए परफेक्ट है।
 
webdunia
अब इस तस्वीर और रोहमन शॉल संग रोमांस को लेकर सुष्मिता सेन ने कहा कि कुछ चीजें अच्छे के लिए होती हैं। वह आपको जिंदगी में आगे बढ़ने और ग्रो करने में मदद करती हैं।
 
दरअसल, सुष्मिता सेन की मुलाकात रोहमन शॉल से इंस्टाग्राम मैसेज द्वारा हुई थी। गलती से इंस्टाग्राम मैसेज पर क्लिक हुआ जो रोहमन शॉल का था। उन्होंने सुष्मिता के लिए खूबसूरत लाइन्स लिखी हुई थीं। तब पहली बार सुष्मिता और रोहमन की पहली बातचीत थी। 
 
सुष्मिता कहती हैं, मैं वह रोमांटिक महिला नहीं हूं जो पुरुष से खुद को पूरा करने में विश्वास रखती हो। मुझे ये चाहिए वो चाहिए, नहीं, मैंने कभी ऐसा महसूस नहीं किया। भगवान का शुक्रिया अदा करती हूं, क्योंकि मैं सोचती हूं कि दो पीस मिलकर रोमांस बनाते हैं। आधा और आधा, ऐसे रोमांस नहीं बनता है। 
 
मैं कहीं न कहीं ये जानती थी कि मुझे जिदंगी का सबसे खूबसूरत रोमांस मिलेगा। मैं अक्सर चीजों को लेकर कोई कंडिशन नहीं रखती, क्योंकि मुझे भरोसा है कि चीजें सही वक्त पर होती हैं। ये आपको ग्रो करने में मदद करती हैं और फिर चली जाती हैं। यही लाइफ का हिस्सा है। कुछ चीजें आप चाहते हैं कि आपके पास रहें और आपके साथ बढ़ें। तो उस समय जब रोहमन शॉल मेरी जिंदगी में आए तो मुझे लगा, चलो आने दो, आने दो, यही वक्त है इन चीजों को एक्सपीरियंस करने का।
 
सुष्मिता आगे कहती हैं, उस समय मुझे नहीं पता था कि ये सारी चीजें होगी। मुझे नहीं पता था कि 15 साल उम्र में कम होने के बावजूद वह उतना सहनशील और जिम्मेदार व्यक्ति होंगे। खालीपन मेरे लिए काम नहीं करता, जब तक उसमें गहराई न हो। वह खूबसूरत होनी चाहिए। मैं, वह, मेरे बच्चे, हम एक टीम हैं।
 
बता दें कि रोहमन शॉल की सुष्‍मिता की दोनों बेटियों रेने और अलीशा के साथ भी बेहतरीन बॉन्डिंग है। वे अक्सर बेटियों के साथ भी टाइम स्पेंड करते नजर आते हैं। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

अमिताभ बच्चन की 'झुंड' को सुप्रीम कोर्ट से भी लगा झटका, अभी नहीं हो पाएगी रिलीज