Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

'यू टर्न' के हिन्दी रीमेक में काम करने से समांथा अक्किनेनी का इनकार, अब ये एक्ट्रेस निभाएंगी लीड रोल!

Advertiesment
हमें फॉलो करें 'यू टर्न' के हिन्दी रीमेक में काम करने से समांथा अक्किनेनी का इनकार, अब ये एक्ट्रेस निभाएंगी लीड रोल!
, बुधवार, 11 दिसंबर 2019 (12:45 IST)
तमिल और तेलुगू भाषा की हिट‍ फिल्म 'यू टर्न' का हिन्दी रीमेक बनाने की तैयारी की जा रही है। इस फिल्म में साउथ एक्ट्रेस समांथा अक्किनेनी ने मुख्य भूमिका निभाई है।

 
एक बिना अनुभव वाली युवा पत्रकार, जोकि रहस्यमयी तरीके से हुई कुछ सड़क दुर्घटनाओं की गुत्थी को सुलझाती है, उसका किरदार हिन्दी संस्करण में करने के लिए एक दमदार अभिनेत्री की तलाश अरसे से चल रही है। 
खबरों के अनुसार समांथा अक्किनेनी को ही इस फिल्म का हिन्दी रीमेक ऑफर किया गया लेकिन उन्होंने इसे रिजेक्ट कर दिया है। फिलहाल वो अपने बॉलीवुड डेब्यू के बारे में सोच ही नहीं रही हैं।

समांथा का कहना है कि वो दक्षिण भारतीय फिल्में करके ही खुश हैं और फिलहाल वो अपना हिन्दी डेब्यू नहीं करना चाहती हैं। समांथा को इससे पहले भी कई हिन्दी प्रोजेक्ट्स का काम ऑफर हुआ है, लेकिन उन्होंने हर बार यह कहकर टाल दिया कि, 'मैं यहीं दक्षिण भारतीय सिनेमा में काम करके खुश हूं।'
 
webdunia
जिसके बाद से ही कयास लगाए जा रहे है कि यू टर्न में कौन सी एक्ट्रेस नजर आएंगी। इस लिस्ट में तापसी पन्नू का नाम सबसे टॉप पर है। बताया जा रहा है कि तापसी पन्नू को इस फिल्म के हिन्दी वर्जन में लीड रोल निभाने के लिए अप्रोच किया गया है। तापसी को समांथा के रोल के लिए एकदम नैचुरल च्वाइस माना जा रहा है।
 
तापसी ने इस साल बदला, गेम ओवर, मिशन मंगल और सांड की आंख जैसी चार फिल्में दी हैं। जिसमें फिल्म मिशन मंगल सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में से एक है। तापसी के पास इन दिनों थप्पड़ और रश्मि रॉकेट जैसी फिल्में हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

रोहित शेट्टी कर रहे अक्षय कुमार की 'सूर्यवंशी' का नाम बदलने की प्लानिंग, यह होगा नाम!