Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

हॉकी प्लेयर के बाद अब क्रिकेट प्लेयर बनेंगी तापसी पन्नू, निभाएंगी मशहूर खिलाड़ी का किरदार

Advertiesment
हमें फॉलो करें Taapsee Pannu
तापसी पन्नू बॉलीवुड की बेहतरीन एक्ट्रेस की लिस्ट में शुमार हो चुकी हैं। वह इन दिनों हर जॉनर की फिल्में कर रही हैं। खबरें आ रही है कि तापसी जल्द ही भारतीय महिला क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान मिताली राज की बायोपिक में उनका किरदार निभा सकती है।


अगर ऐसा होता है तो यह दूसरी बार होगा जबकि तापसी एक खिलाड़ी के रोल में दिखेंगी। इससे पहले वह दिलजीत दोसांझ के साथ 'सूरमा' में हॉकी प्लेयर के रोल में दिखाई दी थीं। 
 
webdunia
चर्चा है कि मिताली राज के रोल के लिए तापसी को शॉर्ट लिस्ट कर लिया गया है। हालांकि अभी तक इसका ऑफिशल अनाउंसमेंट नहीं हुआ है। बताया जा रहा है कि अभी तक निर्देशक चुनाव नहीं किया गया है और फिल्म की स्क्रिप्ट लिखी जा रही है।

एक इंटरव्यू के दौरान जब तापसी से मिताली राज की बायोपिक के बारे में पूछा गया था, तो उन्होंने कहा था कि यदि यह फिल्म उन्हें ऑफर की जाती है तो वह इस किरदार को खुशी से निभाना चाहेंगी। तापसी ने स्पोर्ट्स बायोपिक में काम करने की भी इच्छा जताई थी। 
 
मिताली राज भारत की एक मात्र महिला क्रिकेटर हैं जिन्होंने वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में 6 हजार से ज्यादा रन बनाए हैं, जिसमें उनके 7 शतक और 52 अर्धशतक शामिल हैं। हाल में इंटरनेशनल क्रिकेट में मिताली ने 20 साल पूरे किए हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

गोबर जैसा खाना : यह है धमाकेदार जोक