ऑस्कर की रेस में शामिल हुई साउथ स्टार सूर्या की 'सूराराई पोटरू'

Webdunia
बुधवार, 27 जनवरी 2021 (18:34 IST)
साउथ स्टार सूर्या की फिल्म 'सूराराई पोटरू' 2020 में सीधे डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने वाली पहली तमिल फिल्म थी। सुधा कोंगारा के निर्देशन में बनी इस फिल्म को दर्शकों और समीक्षकों से शानदार प्रतिक्रिया हासिल हुई है। अब यह फिल्म ऑस्कर की रेस में शामिल हो गई है। 

 
हालांकि, फिलहाल ऑस्कर ने अपनी नॉमिनीज की लिस्ट जारी नहीं की है। इस फिल्म को ऑस्कर के लिए बेस्ट एक्टर, बेस्ट एक्ट्रेस और डायरेक्टर सहित विभिन्न कैटेगरी में चुना गया है।
 
खबरों के अनुसार फिल्म के ऑस्कर में शामिल होने की जानकारी देते हुए 2डी एंटरटेनमेंट के CEO और सूर्या के करीबी दोस्त राजशेखर पांडियन ने अपनी खुशी जताते हुए एक ट्वीट भी किया है। फिल्म के लिए खुशी जाहिर करते हुए डिजिटल प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो के आधिकारिक ट्विटर हैंडल ने भी राजशेखर के इस ट्वीट को रीट्वीट किया है।
 
राजशेखर ने ट्वीट में लिखा, 'गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं! सूराराई पोटरू को बेस्ट एक्टर, बेस्ट एक्ट्रेस, बेस्ट डायरेक्टर, बेस्ट ओरिजनल स्कोर अन्य श्रेणियों में जनरल श्रेणी के तहत ऑस्कर में शामिल किया गया है। फिल्म को आज एकेडमी स्क्रीनिंग के लिए उपलब्ध करवाया गया है।'
 
अब सोशल मीडिया पर राजशेखर का यह ट्वीट काफी वायरल हो रहा है। वहीं, सूर्या के फैंस में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है। कोरोना के कहर को देखते हुए इस साल ऑस्कर ने अपने नियमों में बदलाव करते हुए उन फिल्मों को भी सम्मानित करने का फैसला लिया, जिन्हें सीधा डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज कर दिया गया है। इसमें 'सूराराई पोटरू' भी अपन जगह बनने में सफल रही।
 
इस फिल्म में सूर्या के अलावा परेश रावल, अपर्णा बालामुरली और मोहन बाबू जैसे सितारे भी अहम किरदार निभाते हुए दिखे। सूर्या ने इस फिल्म में सह-निर्माता के तौर पर भी काम किया है। इस फिल्म को 12 नवंबर, 2020 को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज किया गया था।
 
फिल्म में एक ऐसे एयरफोर्स ऑफिसर की कहानी पेश की गई है जो अपने गांव के लोगों की मदद करने के लिए अपनी एयरलाइन खोल लेता है। यह फिल्म एयर डेक्कन के फाउंडर गोपीनाथ की जिंदगी पर आधारित मानी जा रही है।
 
भारत से ऑस्कर के लिए नामांकित होने वाली 'सूराराई पोटरू' पहली फिल्म नहीं है। इससे पहले सयानी गुप्ता की शेमलेस, मलयालम फिल्म जलीकट्टू और विद्या बालन की नटखट भी अलग-अलग श्रेणियों में ऑस्कर की रेस में शामिल हो चुकी है।
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

बॉलीवुड हलचल

रवि दुबे-सरगुन मेहता की नई वेब सीरीज 'रफू' में मुख्य भूमिका में नजर आएंगी आयशा खान

सलमान खान की वजह से आमिर खान को मिला दंगल का टाइटल

सिनेमा लवर्स के लिए खास ऑफर, 29 नवंबर को महज इतने रुपए में देखें द साबरमती रिपोर्ट

सन ऑफ सरदार के निर्देशक अश्विनी धीर पर टूटा दुखों का पहाड़, सड़क हादसे में 18 साल के बेटे का निधन

स्टार प्लस पर वापसी करने जा रहे नकुल मेहता, सुपरस्टार बहू कॉम्पिटिशन को लेकर खोले राज

सभी देखें

जरूर पढ़ें

भूल भुलैया 3 मूवी रिव्यू: हॉरर और कॉमेडी का तड़का, मनोरंजन से दूर भटका

सिंघम अगेन फिल्म समीक्षा: क्या अजय देवगन और रोहित शेट्टी की यह मूवी देखने लायक है?

विक्की विद्या का वो वाला वीडियो फिल्म समीक्षा: टाइटल जितनी नॉटी और फनी नहीं

जिगरा फिल्म समीक्षा: हजारों में एक वाली बहना

Devara part 1 review: जूनियर एनटीआर की फिल्म पर बाहुबली का प्रभाव

अगला लेख