Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

करीना कपूर के बॉयफ्रेंड का रोल निभा चुके तरुण अरोरा होंगे 'लक्ष्मी बम' के विलेन

Advertiesment
हमें फॉलो करें करीना कपूर के बॉयफ्रेंड का रोल निभा चुके तरुण अरोरा होंगे 'लक्ष्मी बम' के विलेन
बॉलीवुड के अभिनेता अक्षय कुमार और कियारा आडवाणी ने राघव लॉरेंस की तमिल हॉरर कॉमेडी फिल्म कंचना की हिन्दी रीमेक 'लक्ष्मी बम' के पहले शेड्यूल की शूटिंग अप्रैल में पूरी कर ली थी। फिल्म के दूसरे शेड्यूल की शूटिंग जुलाई के आखिरी से शुरू होगी।


इस फिल्म में विलेन की एंट्री भी हो गई है। खबरों के अनुसार मेकर्स विलेन के रोल के लिए एक्‍टर तरुण अरोरा को कास्‍ट कर रहे हैं। तरुण अरोरा ने साल 2007 में आई फिल्म जब वी मेट में करीना कपूर के बॉयफ्रेंड अंशुमन का किरदार निभाया था। इसके बाद इन्होंने साउथ में चिंरजीवी के साथ कैदी नं. 150, पवन कल्याण के साथ कटमरायुडु और रवि तेजा के साथ अमर अकबर एंथोनी जैसी की कई फिल्मों में काम किया है।
 
खबरों के अनुसार 'ऑरिजनल फिल्‍म की तरह रीमेक में भी विलेन एक करप्‍ट एमएलए होगा। डायरेक्‍टर राघव ने तरुण के साथ कंचना 3 में काम किया है जो कि इस साल अप्रैल में रिलीज हुई थी और उन्‍हें लगता है कि तरुण रीमेक के लिए भी बेस्‍ट हैं।
लक्ष्मी बम में अक्षय कुमार और कियारा आडवाणी के अलावा आर माधवन अहम किरदार निभा रहे हैं। कहानी की बात करें तो फिल्म में अक्षय कुमार पर एक ट्रांसजेंडर भूत हावी हो जाता है। खबरों की माने तो फिल्म में अमिताभ बच्चन ट्रांजसेंडर भूत की भूमिका में नजर आ सकते हैं। 
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

वास्कोडिगामा भारत कब आया था : चिंटू का जवाब पढ़कर हंसी नहीं रुकेगी