Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

The Batman First Look: रॉबर्ट पैटिन्सन की Jawline के दीवाने हुए फैंस

Advertiesment
हमें फॉलो करें The Batman First Look: रॉबर्ट पैटिन्सन की Jawline के दीवाने हुए फैंस
, शुक्रवार, 14 फ़रवरी 2020 (18:08 IST)
ट्वाइलाइट फेम एक्टर रॉबर्ट पैटिन्सन हॉलीवुड डायरेक्टर मैट रीव्स की नई फिल्म ‘द बैटमैन’ में मुख्य भूमिका निभाते नजर आएंगे। फिल्म की शूटिंग 28 जनवरी से शुरू हो चुकी है। अब फिल्म से रॉबर्ट पैटिन्सन का बैटमैन के रूप में फर्स्ट लुक सामने आया है और फैंस को उनका लुक काफी पसंद आ रहा है।
 
मैट रीव्स ने बैटमैन के नए सूट में रॉबर्ट पैटिन्सन का स्क्रीन टेस्ट सोशल मीडिया पर शेयर किया है। वीडियो उनके आर्मर के क्लोजअप से शुरू होता है और फिर धीरे-धीरे उनके चेहरे की ओर बढ़ता है।
फैंस बैटमैन के रूप में रॉबर्ट पैटिन्सन का लुक काफी पसंद कर रहे हैं, खासकर उनके jawline को। देखें कुछ ट्वीट्स-
 








डीसी एक्सटेंडेड यूनिवर्स (DCEU) की ये फिल्म ‘द डार्क नाइट’ का सीक्वल है। बेन अफ्लेक के मना करने के बाद ये रोल रॉबर्ट पैटिन्सन को मिला था। बता दें कि 33 साल के रॉबर्ट पैटिन्सन बैटमैन के किरदार के लिए सबसे यंग एक्टर होंगे। अब तक DCEU की फिल्म में बैटमैन का किरदार एडम वेस्ट, माइकल कीटन, वैल किल्मर, जॉर्ज क्लूनी, क्रिश्चियन बेल और बेन अफ्लेक जैसे कलाकार निभा चुके हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

शाहरुख खान ने वेलेंटाइन डे पर गौरी खान के लिए लिखा खास मैसेज