janma asthmi

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

द कपिल शर्मा शो पर पहुंचे 'छलांग' के कलाकार राजकुमार राव और नुसरत भरूचा, खोलेंगे कई दिलचस्प राज

Advertiesment
हमें फॉलो करें The Kapil Sharma Show
, शुक्रवार, 6 नवंबर 2020 (15:55 IST)
इस फेस्टिव सीजन के पहले वीकेंड पर 'द कपिल शर्मा शो' में जबरदस्त मनोरंजन और हंसी का हंगामा देखने को मिलने वाला है। इस मौके पर आगामी फिल्म 'छलांग' के लीड एक्टर्स- राजकुमार राव और नुसरत भरूचा मेहमान बनकर पहुंचेंगे।

 
इस मौके पर जहां दोनों मिलकर शो के कलाकारों के साथ शानदार वक्त गुजारेंगे और जमकर मस्ती करेंगे। वहीं वे एक दूसरे के बारे में कुछ दिलचस्प राज भी खोलेंगे, जिनके बारे में उन्हें छलांग की शूटिंग के दौरान पता चला। यह जानकर दर्शक भी आश्चर्यचकित रह जाएंगे।
 
कपिल शर्मा शो के आने वाले एपिसोड का प्रोमो सामने आया है। प्रोमो में कपिल शर्मा अपनी टीम के साथ राजकुमार राव और नुसरत भरूचा का डांस करके स्वागत किया। उसके बाद कपिल नुसरत के साथ फ्लर्ट करते नजर आए। कपिल कहते हैं आपका चेहरा कितना छोटा सा है। इस पर नुसरत कहती हैं कि वह डाइटिंग कर रही हैं। उसके बाद राजकुमार और नुसरत अपनी फिटनेस और डाइट के बारे में बताते हैं।
 
इसके अलावा दिव्या खोसला और दर्शन रावल भी हाल ही में लॉन्च किए गए अपने गाने 'तेरी आंखों में' को प्रमोट करते नजर आएंगे।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मिर्जापुर 2 की बीना और ए सूटेबल बॉय की सविता बन कर छा गईं रसिका दुग्गल