Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

केबीसी के कर्मवीर स्पेशल एपिसोड में नजर आएंगे लिएंडर पेस और दीपा करमाकर

Advertiesment
हमें फॉलो करें केबीसी के कर्मवीर स्पेशल एपिसोड में नजर आएंगे लिएंडर पेस और दीपा करमाकर
, गुरुवार, 12 नवंबर 2020 (15:21 IST)
करिश्माई टेनिस खिलाड़ी लिएंडर पेस और जानी-मानी जिमनास्ट दीपा करमाकर ने अपने फैंस को खुश होने की कई वजह दी हैं और कई अवसरों पर देश को गर्व कराया है। दोनों अब केबीसी के आगामी कर्मवीर स्पेशल एपिसोड में पारंपरिक परिधानों में सजकर त्यौहार की उमंग जगाएंगे और बहुत-सी हंसी-मजाक करते हुए कुछ खुशनुमा पल गुजारेंगे।

 
इस मौके पर अमिताभ बच्चन अपने इन खास मेहमानों को यादों की गलियों में ले गए, जहां उन्होंने अपनी पहली जीत के अनुभव, अपनी उपलब्धियां, अपनी चुनौतियां और अपनी जिंदगी के महत्वपूर्ण पड़ाव याद किए।
 
webdunia
जब बिग बी ने करमाकर से जानना चाहा कि क्या उन्हें याद है अटलांटा ओलंपिक 1996 में लिएंडर पेस ने कास्य पदक जीता था, तो उन्होंने जवाब दिया, सर मैं उस समय 3 साल की थी। इस जवाब पर शरमाते हुए पेस ने कहा, सर आज इन्होंने मुझे वाकई बूढ़ा महसूस करा दिया।
 
webdunia
इस दौरान एक मस्ती भरे रैपिड-फायर राउंड में बिग बी ने पेस और करमाकर से उनकी पसंदीदा स्पोर्ट्स पर्सनालिटी, उनके चीट डे मील्स, उनके सबसे कड़े प्रतिद्वंदी, ट्रेनिंग की सबसे कठिन स्थिति आदि के बारे में भी पूछा। जब करमाकर से उनकी फेवरेट बॉलीवुड पर्सनालिटी के बारे में पूछा तो उन्होंने झट से जवाब दिया, रितिक रोशन और उन्होंने तुरंत यह भी जोड़ दिया, आप तो हो ही।
 
webdunia
पेस ने बताया कि उनकी पसंदीदा बॉलीवुड पर्सनालिटी हमेशा से अमिताभ बच्चन ही रहे हैं। इन खेल सितारों ने कुछ ज्ञान की बातें भी बताईं। लिएंडर पेस ने एक सच्चे खिलाड़ी की स्टाइल में कहा, एक चैंपियन बनने के लिए आपको अतिरिक्त प्रयास करना होता है, नहीं तो आप सिर्फ एक खिलाड़ी ही बने रहते हैं।
 
करमाकर ने भी बताया कि कैसे प्रोड्यूनोवा वॉल्ट, जिसे डेथ वॉल्ट भी कहा जाता है, में महारत हासिल करना उनकी जिंदगी का सबसे बड़ा पल रहा है। उन्होंने बताया कि जब उन्होंने अपने कोच से पूछा कि वो अपने मेडल जीतने की संभावना किस तरह बढ़ा सकती हैं, तो उन्हें बताया गया कि प्रोड्यूनोवा वॉल्ट से इसका हल निकाला जा सकता है, लेकिन वो बड़ा खतरनाक था।
 
करमाकर ने कहा, मैंने खतरनाक शब्द नहीं सुना। मुझे सिर्फ मेडल जीतना है। उन्होंने कहा कि जिंदगी में एक सही दिशा लोगों को हमेशा सफल बनाती है।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Mum Bhai: मुंबई अंडरवर्ल्ड पर बेस्ड है Zee5 की नई वेब सीरीज, मंगलौरियन गैंगस्टर के रोल में दिखेंगे सिकंदर खेर