द कश्मीर फाइल्स ने न केवल बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार सफलता हासिल की है, बल्कि फिल्म ने ऐसी चर्चा भी छेड़ दी है जिस पर करोड़ों लोग बहस कर रहे हैं। कश्मीरी पंडितों के साथ 32 वर्ष पहले जो कश्मीर में हुआ वो इस फिल्म के जरिये बताया गया जिसके बारे में बहुत कम लोगों को जानकारी है।
इस फिल्म को लेकर भारत में राजनीतिक पार्टियों का अलग-अलग दृष्टिकोण है। जहां एक ओर कुछ पार्टियां फिल्म की तारीफ कर रही है तो कुछ इसे गलत बता रही है।
बहरहाल, फिल्म के निर्देशक विवेक रंजन अग्निहोत्री 'द कश्मीर फाइल्स' के बाद बेहद चर्चित हो गए। देश में कई शहरों से उन्हें बुलाया जा रहा है और वहां पहुंच कर विवेक फिल्म के बारे में अपनी राय दे रहे हैं।
अब ब्रिटिश संसद से भी विवेक को बुलावा आया है। वे पत्नी पल्लवी जोशी के साथ अगले महीने ब्रिटेन जाएंगे और ब्रिटिश संसद में कश्मीरी पंडितों पर हुए नरसंहार और अन्याय के बारे में बात करेंगे।