Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

'द कश्मीर फाइल्स' की लाइन प्रोड्यूसर ने की आत्महत्या, अनुपम खेर ने इमोशनल पोस्ट शेयर कर जताया दुख

Advertiesment
हमें फॉलो करें 'द कश्मीर फाइल्स' की लाइन प्रोड्यूसर ने की आत्महत्या, अनुपम खेर ने इमोशनल पोस्ट शेयर कर जताया दुख
, शुक्रवार, 9 जुलाई 2021 (16:50 IST)
फिल्म इंडस्ट्री से एक बुरी खबर सामने आई है। फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' की लाइन प्रोड्यूसर सराहना ने आत्महत्या कर ली है। सराहना के निधन की खबर अनुपम खेर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए दी है। 

 
अनुपम खेर ने सराहना की तस्वीर शेयर करते एक एक लंबी पोस्‍ट लिखी है। अनुपम खेर को जब सराहना की मौत की खबर मिली तो वो हैरान हो गए क्‍योंकि कुछ दिनों पहले ही अनुपम खेर से उनकी बात हुई थीं। उन्होंने लिखा, ये सराहना है। जब मैं देहरादून और मसूरी में फिल्म की शूटिंग कर रहा था, तब वह कश्मीर फाइल्स की लाइन प्रोड्यूसर थीं। यूनिट ने उनका जन्मदिन पिछले साल 22 दिसंबर को लोकेशन पर हम सबने मनाया था। 
 
अनुपम खेर ने लिखा, शूटिंग के बाद वो लॉकडाउन में अपने होमटाउन अलीगढ़ चली गई थीं। उसने मेरी मां के जन्मदिन पर उन्हें बधाई देने के लिए मैसेज किया था। मैंने उससे फोन पर बात की थी और अपनी मां का आशीर्वाद पहुंचाया था। वो बिल्कुल ठीक लग रही थीं। आज मुझे उसके फोन से मैसेज मिला जिसने मुझे हिलाकर रख दिया है और दुखी कर दिया है।
 
उन्होंने लिखा, मैंने उनकी मां जो बेटी के जाने पर अपनी सुध बुध खो बैठी है उनसे बात की। ये डिप्रेशन यंग जनरेशन को खतरनाक तरीके से प्रभावित कर रहा है। मैं उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करता हूं। उनकी मां और भाई को इस दुख को सहने के लिए ईश्वर शक्ति दे। ये काफी दुख है।
 
बता दें कि द कश्मीर फाइल्स विवेक अग्निहोत्री द्वारा लिखित और निर्देशित है। इसमें अनुपम खेर और मिथुन चक्रवर्ती हैं। यह 15 अगस्त 2021 को रिलीज होने वाली है। 
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

आर्थिक तंगी से जूझ रहीं शगुफ्ता अली की मदद के लिए आगे आईं माधुरी दीक्षित, दिया इतने लाख का चेक