जेम्स बांड दुनिया भर में लोकप्रिय है और इस किरदार की फिल्मों का इंतजार दुनिया भर के सिने प्रेमी करते हैं। डेनियल क्रेग एक बार फिर जेम्स बांड के रूप में दिखाई देंगे और उनको लेकर जेम्स बांड पर आधारित अगली फिल्म 'नो टाइम टू डाई' शुरू हो गई है। हाल ही में फिल्म के सेट से एक तस्वीर भी सामने आई है।
फिल्म की कहानी को लेकर भी खुलासा हुआ है। कहानी के मुताबिक जेम्स बांड सर्विस को छोड़ जमैका में बड़े आराम से जीवन का मजा ले रहा है। लेकिन उसकी यह शांति कुछ ही दिनों में भंग हो जाती है क्योंकि सीआईए के उनके पुराने दोस्त फेलिक्स लेटर ने मदद मांगी है।
एक अपहृत वैज्ञानिक को छुड़ाने का मिशन सौंप दिया जाता है। मिशन जितना आसान लग रहा था उतना आसान नहीं है। जेम्स बांड को एक ऐसे रहस्यमय खलनायक से लड़ना पड़ता है जो खतरनाक नई तकनीक से लैस है।
फिल्म का निर्देशन कैरी जोजी फुकुनागा कर रहे हैं। फिल्म में डैनियल क्रेग, राल्फ फिएनेस, नाओमी हैरिस जैसे कलाकार हैं। यह फिल्म 8 अप्रैल 2020 को भारत में रिलीज होगी।