बॉलीवुड एक्टर इरफान खान ने 29 अप्रैल को इस दुनिया को अलविदा कह दिया। इरफान पिछले काफी वक्त से बीमार चल रहे थे। विदेश में काफी वक्त तक न्यूइंडोक्राइन ट्यूमर का इलाज कराने के बाद अब इरफान पेट की समस्या (Colon infection) से जूझ रहे थे। बीते दिनों ही उन्हें मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
इरफान खान के निधन बाद सोशल मीडिया पर उनके चाहने वालों के ट्वीट्स का तांता लग गया है। जहां इस खबर से पूरी फिल्म इंडस्ट्री में सन्नाटा छा गया है तो वहीं, उनके फैंस अपने चहेते एक्टर के निधने से दुखी हैं। इरफान खान ने अपने फिल्मी सफर में बॉलीवुड को कई शानदार फिल्में दी। उनकी आखिरी फिल्म अंग्रेजी मीडियम रही जो हाल ही में रिलीज हुई थी।
इरफान खान ने साल 2016 में आई बच्चों की एनिमेटेड फिल्म द जंगल बुक में भी काम किया था। इस हॉलीवुड प्रोजेक्ट के लिए एक्टर ने एक खास शख्स के चलते हामी भरी थी। इस बारे में खुद एक्टर ने ही फिल्म के प्रमोशन के दौरान बताया था। इरफान खान ने बताया था कि उन्होंने ये फिल्म अपने बेटे अयान के चलते साइन की।
इरफान के बेटे को द जंगल बुक कार्टून सीरिज काफी पसंद थी। इसीलिए वो उनके कहने पर इस फिल्म का हिस्सा बने थे। बता दें कि फिल्म में उन्होंने बल्लू नाम के भालू के किरदार के लिए अपनी आवाज दी थी।
बता दें कि इरफान खान ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत इंटरनेशल फिल्म से की थी। उनकी पहली फिल्म 'सलाम बॉम्बे' को ऑस्कर के लिए नॉमिनेशन भी मिला था। उस समय इरफान एनएसडी में अंतिम वर्ष की पढ़ाई कर रहे थे।