Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान का बॉक्स ऑफिस पर कैसा रहा दूसरा दिन

हमें फॉलो करें ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान का बॉक्स ऑफिस पर कैसा रहा दूसरा दिन
तमाम आलोचनाओं के बावजूद भी आमिर खान और अमिताभ बच्चन की फिल्म 'ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान' ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा दी। पहले दिन फिल्म के हिंदी वर्जन ने 50.75 करोड़ रुपये (तमिल-तेलुगु वर्जन मिलाकर 52.25 करोड़ रुपये) का कलेक्शन किया। इतना कलेक्शन तो कई फिल्में लाइफ टाइम में भी नहीं कर पाती। 
 
हालांकि लोगों ने पहले से ही टिकट बुक करा लिए थे इसलिए आलोचनाओं के बावजूद उन्होंने फिल्म देखी, लेकिन निगेटिव माउथ पब्लिसिटी का असर दूसरे ही दिन देखने को मिला और कलेक्शन कई जगह आधे होने की खबर है।


पीवीआर में फिल्म ने पहले दिन आठ करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। दूसरे दिन यह फिल्म मात्र 4.10 करोड़ रुपये का ही कलेक्शन कर पाई। आइनॉक्स में फिल्म ने पहले दिन 6.30 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। दूसरे दिन कलेक्शन 3.25 करोड़ रुपये पर आ गिरे। सिनेपोलिस मल्टीप्लेक्स श्रृंखला में फिल्म ने पहले दिन 3.40 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। दूसरे दिन कलेक्शन मात्र 1.65 करोड़ रुपये हुए। 
 
तीनो सिनेमाओं की चेन में फिल्म ने पहले दिन 17.70 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था और दूसरे दिन कुल कलेक्शन 9 करोड़ रुपये हुआ है। दूसरे दिन फिल्म ने 28.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। इस तरह हिंदी वर्जन की बात की जाए तो दो दिन में यह फिल्म 79 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर चुकी है। तमिल और तेलुगु वर्जन भी जोड़ लिए जाए तो फिल्म ने दो दिनों में कुल 81.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। फिल्म सिंगल स्क्रीन में बेहतर कर रही है, लेकिन मल्टीप्लेक्सेस में दर्शकों की संख्या में भारी गिरावट आई है। 
 
पहले दिन ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान ने सारे वर्जन मिलाकर 52.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। यह किसी भी फिल्म का पहले दिन का सर्वाधिक कलेक्शन है। इस वर्ष 'संजू' ने पहले दिन 34.75 करोड़ रुपये, रेस 3 ने 29.17 करोड़ रुपये, गोल्ड ने 25.25 करोड़ रुपये और बागी 2 ने 25.10 करोड़ रुपये का कलेक्शन पहले दिन किया था। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

रणवीर और दीपिका शादी के लिए इटली रवाना, खुद कार चलाकर पहुंचे एयरपोर्ट