Festival Posters

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

टॉम क्रूज की मिशन इंपॉसिबल - द फाइनल रेकोनिंग और कान में हॉलीवुड का बढ़ता वर्चस्व

Advertiesment
हमें फॉलो करें Cannes Film Festival 2025

अजित राय

, शनिवार, 17 मई 2025 (15:37 IST)
78वें कान फिल्म फेस्टिवल में सबसे अधिक दीवानगी टॉम क्रूज की फिल्म 'मिशन इंपॉसिबल - द फाइनल रेकोनिंग' के लिए देखी गई। रेड कार्पेट से लेकर ग्रैंड थियेटर लूमिएर के दोनों शो के लिए भारी भीड़ उमड़ी और हजारों दर्शक टिकट न मिलने के कारण फिल्म नहीं देख सके। इस फिल्म के निर्देशक क्रिस्टोफर मैकक्वेरी है जिन्होंने इस सीरीज की चार फिल्में निर्देशित की है। 
 
टॉम क्रूज और क्रिस्टोफ़र मैकक्वेरी इस फिल्म के प्रोड्यूसर भी हैं। इसमें टॉम क्रूज के साथ हेले अटवेल, विंग हेम्स, साइमन पेग, एंजेला बसेट, एसाई मोरेल्स, पाम क्लेमेंटिफ, हेनरी जेरनी, जेनेट मैक्टीयर, हन्ना वाडिंघाम आदि ने काम किया है। यह मिशन इंपॉसिबल सीरीज की आठवीं और अभी तक अंतिम फिल्म है जिसकी शुरुआत आज से तीस साल पहले 1996 में हुई थी। 
 
इस सीरीज की सातवीं फिल्म थी - 'द डेड रेकोनिंग' जो जुलाई 2023 में रिलीज हुई थी। बताया जाता है कि इस सीरीज ने अबतक बॉक्स ऑफिस पर करीब पांच बिलियन डॉलर की रिकार्ड तोड़ कमाई की है। इस समय टॉम क्रूज हॉलीवुड के सबसे बड़े सुपरस्टार हैं और 62 साल की उम्र में भी उनका स्टारडम बना हुआ है। यह फिल्म फ्रांस में 21 मई और अमेरिका में 23 मई को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है।
 
webdunia
कान फिल्म समारोह में हॉलीवुड के बढ़ते प्रभाव पर समारोह के निर्देशक थियरी फ्रेमों ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में स्वीकार किया कि कान फिल्म समारोह के शुरू होने में अमेरिकी फिल्मकारों का काफी योगदान रहा है। उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि वे लोग इस फिल्म को समारोह की उद्घाटन फिल्म बनाना चाहते थे पर ऐसा इसलिए नहीं हो पाया क्योंकि यह फिल्म उद्घाटन के एक सप्ताह बाद रिलीज हो रही है। 
 
कान फिल्म समारोह के नियमों के अनुसार उसी फिल्म को उद्घाटन फिल्म बनाया जा सकता है जो उसी दिन फ्रांस के सिनेमाघरों में रिलीज हो रही हो। इससे पहले टॉम क्रूज 75वें कान फिल्म समारोह में अपनी फिल्म 'टाप गन मावेरिक' लेकर आए थे। इस बार हॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता राबर्ट डिनिरो को आनरेरी पाल्मा डोर दिया गया। क्वेंतिन तारंतीनों ने समारोह का उद्घाटन किया। 
 
webdunia
मंच पर लियोनार्डो डिकैप्रियो मौजूद रहे। स्टीवन स्पीलबर्ग, फ्रांसिस फोर्ड कपोला, वुडी एलेन, कोएन ब्रदर्स, जार्ज मिलर मेल गिब्सन, हैरिसन फोर्ड, केट ब्लांशेट, एंजलीना जोली जैसे दिग्गज फिल्मकारों की कान फिल्म समारोह में अक्सर मौजूदगी रहीं हैं। कान फिल्म समारोह की कई फिल्में बड़े पैमाने पर ऑस्कर पुरस्कारों में नामांकित होती रहीं हैं और पुरस्कार जीतती रही है।
 
'मिशन इंपॉसिबल - द फाइनल रेकोनिंग' में टॉम क्रूज एक आईएमएफ (इंपासिबल मिशन फोर्स) सीक्रेट एजेंट बने हैं जो अपनी टीम के साथ एक आर्टिफिशल इंटेलिजेंस से पैदा हुए 'एंटी गाड' एंटिटी के परमाणु हमले से दुनिया को बचाने निकले हैं। फिल्म की शुरुआत ब्रह्मांड की दृश्यावली के साथ एक लंबी वायस ओवर कमेंट्री से होती है जिसमें कहा गया है कि यह दुनिया खत्म होने के कगार पर है इसलिए बदल रही है क्योंकि युद्ध आ रहा है जो सारी मानवता को नष्ट कर देगा। 
 
फिल्म के अंत में जब टॉम क्रूज परमाणु हमले से दुनिया को बचाने में सफल हो जाते हैं तो भविष्यवाणी की तरह एक वायस ओवर कमेंट्री होती हैं कि पहले से कुछ भी लिखा हुआ नहीं है, हम अपनी नियति के मालिक खुद है। फिल्म में लोमहर्षक एक्शन दृश्य है लेकिन उसके साथ भावनात्मक संवेगों की सिंफनी है। पटकथा ऐसी चुस्त-दुरुस्त कि करीब 169 मिनट तक दर्शकों को पूरी तरह बांधे रखती है। जीवन और जगत को लेकर वैश्विक दार्शनिक टिप्पणियां बहुत दिलचस्प है। फ्रेजर टगार्ट की सिनेमैटोग्राफी कमाल की है।
 
webdunia
यह फिल्म सच्चे अर्थों में एक ग्लोबल और यूनिवर्सल फिल्म है जो अपनी पटकथा में अमेरिका के साथ रुस, भारत, पाकिस्तान, इजरायल, ब्रिटेन, उत्तर कोरिया, जापान, दक्षिण अफ्रीका आदि कई देशों को शामिल करती हैं। टॉम क्रूज मोबाइल के आकार के एक यंत्र पोडकोवा को हासिल करना चाहते हैं जिसमें एंटी गाड एंटिटी को नियंत्रित करने के कोड छिपे हुए हैं। उनके पास पोडकोवा की चाबी है जो ईसाई क्रास जैसी है। 
 
अपनी पिछली फिल्म में उन्होंने हवा में असाधारण करतब दिखाए थे जबकि इस फिल्म में वे समुद्र के भीतर अपने साहस और क्षमताओं का प्रदर्शन करते हैं। यह भी ध्यान लायक है कि फिल्म में अमेरिका के राष्ट्रपति के रूप में एक अश्वेत महिला को दिखाया गया है। फिल्म का ढांचा पारिवारिक है और कहीं भी सेक्स और वीभत्स हिंसा नहीं है। शायद ऐसा वैश्विक बिजनेस को ध्यान में रखकर किया गया है। अंतिम दृश्यों में लाल और पीले उड़न खटोले की विस्मयकारी आसमानी कलाबाजी दिखाई गई है।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Cannes Film Festival: रुस का राजनीतिक घटनाक्रम दर्शाती टु प्रोसेक्यूटर्स का हुआ प्रीमियर