Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

स्कूल फीस भरने के लिए डिटर्जेंट पाउडर बेचते थे गुलशन ग्रोवर, कई बार सोते थे भूखे

हमें फॉलो करें स्कूल फीस भरने के लिए डिटर्जेंट पाउडर बेचते थे गुलशन ग्रोवर, कई बार सोते थे भूखे

WD Entertainment Desk

, गुरुवार, 21 सितम्बर 2023 (11:47 IST)
gulshan grover birthday: हिन्दी फिल्मों में 'बैडमैन' नाम से मशहूर अभिनेता गुलशन ग्रोवर 21 सितंबर को अपना 68वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं। उन्होंने अपने फिल्मी करियर में अब तक 400 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है। गुलशन ग्रोवर ने बॉलीवुड ही नहीं बल्कि हॉलीवुड, जर्मन, ऑस्ट्रेलियन, पोलिश, कनेडियन, ईरानी, मलेशियन, ब्रिटेन और नेपाली फिल्मों सहित भारत की भी विभिन्न भाषाओं में भी काम किया है।
 
बचपन में गरीबी में दिन गुजारने वाले गुलशन ग्रोवर के लिए यह मुकाम पाना इतना आसान नहीं था। एक इंटरव्यू के दौरान गुलशन ग्रोवर ने अपनी जिंदगी के बारे में कहा था, मैंने अपने जीवन में कई उतार-चढ़ाव देखे। मेरा बचपन बुरे हालातों में गुजरा। मुझे आज भी याद है कि मेरा स्कूल दोपहर का था लेकिन मैं सुबह ही बस्ते में स्कूल की यूनिफॉर्म रखकर घर से निकल जाया करता था।

webdunia
हर सुबह मैं अपने घर से दूर बड़ी-बड़ी कोठियों में बर्तन और कपड़े धोने वाला डिटर्जेंट पाउडर बेचा करता था। कभी डिटर्जेंट पाउडर, तो कभी फिनाइल की गोलियां, तो कभी पोछे। गुलशन कहते हैं, ये सब बेचकर पैसा कमाता था, जिससे स्कूल का खर्चा निकल सके। उन कोठियों में रहने वाले मुझसे सामान खरीद भी लिया करते थे, क्योंकि वो सब चाहते थे कि मैं अपनी आगे की पढ़ाई कर सकूं। 
 
webdunia
मेरी गरीबी से मैं कभी घबराया नहीं। इसकी सबसे बड़ी वजह है मेरे पिता जिन्होंने हमेशा हमें ईमानदारी और मेहनत के रास्ते पर चलना सिखाया। उन दिनों हमारे पास खाने के लिए भी पैसे नहीं थे। कई दिन भूखे रहना पड़ा। मुझे इस बात को कहने में कोई शर्म नहीं है कि कॉलेज तक हमारा हाल यही रहा और जब एक्टिंग के लिए मुंबई आया, तब भी कई बार भूखा ही रहा। हर दिन यही सोचता था कि आज का दिन कहा निकालूं, कहा जाऊं, लेकिन हिम्मत नहीं हारी। जीतने की कोशिश करता रहा। परिणाम आप सबके सामने है।

गुलशन ग्रोवर का मानना है कि वो पहले भारतीय अभिनेता हैं, जिन्होंने हॉलीवुड फ़िल्मों में बहुत पहले ही अपना हाथ आज़मा लिया था। उनकी पहली हॉलीवुड फिल्म 'द सेकंड जंगल बुक: मोगली एंड बल्लू' साल 1997 में ही रिलीज हुई थी।
Edited By : Ankit Piplodiya

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

इस किताब पर रखा गया था करीना कपूर का नाम, जानिए एक्ट्रेस के बारे में 25 रोचक जानकारियां