Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

इंटरनेट सेंसेशन Urfi Javed करने जा रहीं बॉलीवुड डेब्यू, Love Sex Aur Dhokha में निभाएंगी अहम किरदार!

'एलएसडी 2' में इंटरनेट के जमाने में प्यार और रिलेशनशिप की झलकियां दिखने वाली है

Advertiesment
हमें फॉलो करें Film Love Sex Aur Dhokha 2

WD Entertainment Desk

, गुरुवार, 14 मार्च 2024 (11:33 IST)
Film Love Sex Aur Dhokha 2: जब से 'लव सेक्स और धोखा' के मेकर्स ने इसके सीक्वल यानी 'लव सेक्स और धोखा 2' की घोषणा की है, तब से वो लगातार ऑडियंस को फिल्म के नए कांसेप्ट से जुड़े रहने के लिए मजबूर कर रहा है। 'एलएसडी 2' में इंटरनेट के जमाने में प्यार और रिलेशनशिप की झलकियां दिखने वाली है। 
 
मेकर्स ने इस फिल्म की स्टारकास्ट को लेकर अभी कोई जानकारी नहीं दी है। लेकिन खबर आ रही है कि इंरनेट सेंसेशन उर्फी जावेद 'लव सेक्स और धोखा 2' से बॉलीवुड डेब्यू करने जा रही हैं। इस फिल्म में वह अहम किरदार निभाती नजर आ सकती हैं।

'बिग बॉस ओटीटी' से जबरदस्त लोकप्रियता हासिल करने वाली टीवी शोज में भी नजर आ चुकी है। सोशल मीडिय पर अपने अतरंगी कपड़ों को लेकर मशहूर उर्फी जावेद अब बड़े पर्दे पर भी धमाका करने के लिए तैयार है। कहा जा रहा है कि इस फिल्म की थीम उनकी पर्सनैलिटी से काफी मेल खाती है।
 
बालाजी टेलीफिल्म्स और कल्ट मूवीज़ की ये फिल्म 'लव सेक्स और धोखा 2' दिबाकर बनर्जी प्रोडक्शन में बन रही है। इस फिल्म का निर्देशन भी दिबाकर बनर्जी ने किया है। 'एलएसडी 2' 19 अप्रैल 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। 
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कभी रोहित शेट्टी करते थे तब्बू की साड़ियां प्रेस, आज इतने करोड़ के हैं मालिक