इमोशनली, फिजिकली टॉर्चर कर रहा था पड़ोसी, देखिए वैशाली ठक्कर का पूरा सुसाइड नोट

WD Entertainment Desk
बुधवार, 19 अक्टूबर 2022 (12:56 IST)
टीवी एक्ट्रेस वैशाली ठक्कर की मौत से इंडस्ट्री सदमे में हैं। बीते शनिवार-रविवार रात को वैशाली ने इंदौर स्थित अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। पुलिस को वैशाली के घर से 8 पन्नों का सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है। इस सुसाइड नोट वैशाली ने अपना दर्द बयां किया है।

 
वैशाली को उनका पड़ोसी और एक्स बॉयफ्रेंड राहुल नवलानी परेशान कर रहा था। वह एक्ट्रेस की शादी भी नहीं होने दे रहा था। वैशाली 20 अक्टूबर को शादी करने वाली थीं, लेकिन इससे पहले ही उन्होंने यह खौफनाक कदम उठा लिया। एक्ट्रेस को डर था कि राहुल उनकी शादी नहीं होने देगा। क्योंकि वह पहले भी वैशाली की सगाई तुड़वा चुका था।
 
देखिए एक्ट्रेस का पूरा सुसाइड नोट
मां, पापा, बस ना अब। बहुत परेशान हो लिए आप लोग भी मेरे लिए और मैं खुद के लिए। सिर्फ मैं जानती हूं कि मैंने क्या जंग लड़ी है दो साल में। राहुल नवलानी ने मेरे साथ क्या-क्या गलत नहीं किया, मैं बता भी नहीं सकती। किस तरह मेरा शोषण किया इमोशनली और फिजिकली अपमानित किया।
 
फाइनली उसने जो कहा था कि मैं तेरी शादी नहीं होने दूंगा, उसने वही किया। अब किससे लड़ूं जाकर। मैंने ही उसे इतना अपना मान लिया था एक समय पर कि उसने तो मुझे अपने आप से ही पराया कर दिया। फाइनली मैं मितेश और मेरे रिश्ते से खुश हुई थी। पर उसने उसे भी तोड़ दिया। थक गई हूं। मुझे अब और कुछ नहीं चाहिए। राहुल और उससे जुड़े जिन लोगों ने मेरी लाइफ बर्बाद की, उन्हें कर्मों की सजा मिलेगी।
 
मैं यहां राहुल की पत्नी दिशा के लिए मेंशन करना चाहती हूं जो उसकी (राहुल की) सच्चाई जानते हुए सबके सामने मुझे गलत बोलती रही, क्योंकि उसको सिर्फ उसका घर बचाना था। और इस बात का राहुल ने फायदा उठाया कि उसका तो कुछ बिगड़ेगा नहीं। पर मेरी लाइफ वो बर्बाद कर पाएगा।
 
मैं उसे सजा तो नहीं दे सकी, लेकिन उम्मीद है कि कानून और ऊपरवाला उसे सजा देगा। अब इन सबके बीच मैं मेरे पेरेंट्स को परेशान होते नहीं देख सकती। एक बेटी नहीं रहेगी तो उससे जुड़ी परेशानियां भी नहीं रहेंगी। आई क्विट मां, आई लव यू पापा मां। मैं माफी चाहती हूं कि मैं अच्छी बेटी नहीं थी। प्लीज, राहुल और फैमिली को सजा दिलवाना। राहुल और दिशा ने मुझे ढाई साल मेंटली टॉर्चर किया, वर्ना मेरी आत्मा को शांति नहीं मिलेगी। आपको मेरी कसम, खुश रहना आई लव यू द मोस्ट, मितेश को मेरी तरफ से सॉरी कहना। I Quit, वैशाली ठक्कर।
 
बताया जा रहा है कि राहुल नवलानी दो बच्चों का पिता है। वह एक बिजनेसमैन है। वैशाली ने अपने करियर की शुरुआत पॉपुलर टीवी सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है से शुरू की थी। वह कई टीवी शोज में काम कर चुकी थीं। वैशाली बीते एक साल से इंदौर में रह रही थीं।
Edited By : Ankit Piplodiya

सम्बंधित जानकारी

Show comments

ब्लॉकबस्टर मूवी आरआरआर फिर सिनेमाघरों में हो रही है रिलीज

जान्हवी कपूर अप्सरा जैसी नजर आ रही हैं अपने लेटेस्ट फोटोशूट में

अक्षय कुमार की Housefull 5 में हुई अभिषेक बच्चन की एंट्री

तमन्ना भाटिया की Aranmanai 4 बनी साल 2024 की पहली हिट तमिल मूवी, पहले वीकेंड किया इतना कलेक्शन

लोकसभा चुनाव जीतने के बाद बॉलीवुड को अलविदा कहेंगी कंगना रनौट! बोलीं- लोगों को मेरी जरूरत...

लहंगा-चोली पहन ईशा गुप्ता ने लगाया बोल्डनेस का तड़का, तस्वीरें वायरल

Shehnaaz Gill ने पार की बोल्डनेस की सारी हदें, टॉपलेस होकर फ्लॉन्ट किया क्लीवेज

47 की उम्र में भी बेहद बोल्ड हैं चित्रांगदा सिंह, देखिए एक्ट्रेस का मदहोश करने वाला अंदाज

ऑफ शोल्डर गाउन में दिशा पाटनी ने दिखाई बोल्ड अदाएं, तस्वीरें वायरल

जाह्नवी कपूर ने बढ़ाया इंटरनेट का तापमान, गोल्डन गाउन में शेयर की बोल्ड तस्वीरें

अगला लेख