Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

वरुण धवन को अनुष्का शर्मा पर गर्व, एक्ट्रेस ने रिलीज किया 'पाताल लोक' का पोस्टर

हमें फॉलो करें वरुण धवन को अनुष्का शर्मा पर गर्व, एक्ट्रेस ने रिलीज किया 'पाताल लोक' का पोस्टर
, सोमवार, 27 अप्रैल 2020 (18:07 IST)
अनुष्का शर्मा जल्द अमेजन ओरिजिनल सीरीज के नए शो 'पाताल' के निर्माता के रूप में अपना डिजिटल डेब्यू करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। निर्माताओं ने हाल ही में अपनी बहुप्रतीक्षित इन्वेस्टिगेटिव थ्रिलर श्रृंखला की घोषणा की थी और इसकी लॉन्च तारीख के साथ पोस्टर भी रिलीज़ कर दिया गया है।
 
webdunia
इससे पहले सीरीज का पोस्टर शेयर करते हुए अनुष्का ने लिखा था, In #PaatalLok, weapons talk. #NewSeriesOnPrime, May 15.
 
webdunia
वही, वरुण धवन ने अपनी स्टोरी में यह पोस्टर शेयर करतर हुए लिखा, This looks super cool @anushkasharma proud of yaaaa producer saab.
 
कहना गलत नहीं होगा कि दोस्त और इंडस्ट्री के साथी इस नए एक आकर्षक शो के लिए उत्साहित है, जिसे सफल निर्माता बन चुकी अभिनेत्री द्वारा पेश किया जा रहा है।
पाताल लोक एक रहस्य थ्रिलर होगी जिसमें आधुनिक भारतीय समाज और राजनीति की दुनिया से रूबरू करवाते हुए इसके रहस्यमय पक्ष को हाईलाइट किया जाएगा। टीजर पोस्टर में एक शहर की पृष्ठभूमि के बीच एक युवक आठ हाथों में हथियारों के साथ खड़ा नजर आ रहा है। 
 
सिंपल लेकिन आकर्षित करने वाली इस तस्वीर में प्रकाश और अंधेरे, रहस्य और सुराग की थीम को साफ समझा जा सकता है जो इस नए ड्रामा में देखने मिलेगा। पाताल लोक को दुनिया के नीचे मौजूद एक अपरिहार्य नरक के रूप में वर्णित किया जा सकता है। पाताल लोक के सभी एपिसोड 15 मई को दुनिया भर में अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज किए जाएंगे।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

प्रियदर्शन का खुलासा, मुझे आउटडेटेड डायरेक्टर सोचकर इन बड़े एक्टर्स ने ठुकराया ‘हंगामा 2’ का ऑफर