Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

सुनील शेट्टी के साथ मंदिर पहुंचे वेंकटेश प्रसाद, केएल राहुल के लिए की दुआ

हमें फॉलो करें सुनील शेट्टी के साथ मंदिर पहुंचे वेंकटेश प्रसाद, केएल राहुल के लिए की दुआ

WD Entertainment Desk

, बुधवार, 23 अगस्त 2023 (12:57 IST)
venkatesh prasad visits temple with sunil shetty: बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी के दमाद केएल राहुल का एशिया कप 2023 के लिए टीम इंडिया में सिलेक्शन हो गया है। बीते दिनों टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाद वेंकटेश प्रसाद ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में केएल राहुल के चयप पर सवाल उठाए थे। उन्होंने राहुल की फॉर्म को लेकर काफी आलोचना की थी।
 
वहीं अब वेंकटेश प्रसाद एक बार फिर चर्चा में हैं। दरअसल, वह केएल राहुल के ससुर सुनील शेट्टी के साथ न्यू जर्सी में स्वामी नारायण मंदिर में भगवान के दर्शन करने पहुंचे जिसकी तस्वीर भी उन्होंने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की।
 
इस तस्वीर को शेयर करते हुए वेंकटेश प्रसाद ने बताया कि उन्होंने केएल राहुल के बढ़िया प्रदर्शन की दुआ मांगी, ताकि वह मेरे जैसे आलोचकों का मुंह बंद कर सकें। साथ में उन्होंने वर्ल्डकप 2023 में टीम इंडिया की जीत की प्रार्थना भी की। 
 
वेंकटेश प्रसाद ने लिखा, मैंने अन्ना के साथ न्यू जर्सी में स्वामी नारायण मंदिर के दर्शन किए। हमने सभी भारतवासियों की भलाई के लिए और भारतीय क्रिकेट टीम के आगामी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए प्रार्थना की। मैंने केएल राहुल के लिए भी गुप्त रूप से प्रार्थना की कि वह शानदार प्रदर्शन करें, उनके लिए वर्ल्ड कप 2023 यादगार रहे और वह मेरे जैसे अपने आलोचकों को चुप करा दें। सब खुश रहें।'
Edited By : Ankit Piplodiya

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

केके को नहीं पसंद था शादियों में गाना, ठुकराए थे करोड़ों के ऑफर्स