Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

कैंसर से जूझ रहे 'विक्की डोनर' एक्टर भूपेश पांड्या को इलाज के लिए पैसों की जरूरत, मदद के लिए आगे आए मनोज बाजपेयी

Advertiesment
हमें फॉलो करें कैंसर से जूझ रहे 'विक्की डोनर' एक्टर भूपेश पांड्या को इलाज के लिए पैसों की जरूरत, मदद के लिए आगे आए मनोज बाजपेयी
, सोमवार, 21 सितम्बर 2020 (16:08 IST)
Photo : Facebook
आयुष्मान खुराना की डेब्यू फिल्म 'विकी डोनर' में अपने किरदार 'चमन' से लोगों का दिल जीतने वाले एक्टर भूपेश कुमार पांड्या फेफड़े के कैंसर से जूझ रहे हैं। उन्हें चौथे स्टेज का लंग कैंसर है। भूपेश का इलाज अहमदाबाद के अपोलो अस्पताल में चल रहा है।

 
पैसों की तंगी के भूपेश के इलाज में दिक्कतें आ रही हैं। ऐसे में उन्हें 25 लाख रुपये की तुरंत जरूरत है। कई फिल्मी स्टार्स ने लोगों से भूपेश की मदद करने की अपील की। इनमें मनोज बाजपेयी, राजेश तैलंग और गजराज राव जैसे नामी सितारे शामिल हैं। 
 
मनोज बाजपेयी ने लिखा, 'आप सभी से अनुरोध है कि एनएसडी ग्रेजुएट साथी भूपेश की मदद के लिए आगे आएं।' भूपेश ने दिल्ली के राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय (एनएसडी) से स्नातक किया है। थियेटर जगत में वो जाना पहचाना नाम हैं।
 
भूपेश पांड्या 'विकी डोनर' के अलावा 'हजारों ख्वाहिशें ऐसी' सहित कई सीरियल्स में भी काम किया है। पेशे से टीचर उनकी पत्नी छाया ने बताया कि कोरोना के कारण हुए लॉकडाउन के कारण उनकी नौकरी भी चली गई है और उन्हें पैसों की सख्त जरूरत है। 
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

‘बेल बॉटम’ के लिए अक्षय कुमार ने तोड़ा अपना 18 साल पुराना नियम, किया ये काम